Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Muzaffarnagar Crime News : पूर्व प्रधान की मुनादी : खेत-ट्यूबवेल पर दिख गया कोई दलित तो 50 जूते मारे जाएंगे और 5000 का जुर्माना होगा

Janjwar Desk
10 May 2022 2:15 PM IST
Muzaffarnagar Crime News : पूर्व प्रधान की मुनादी : खेत-ट्यूबवेल पर दिख गया कोई दलित तो 5000 का जुर्माना और 50 जूते की होगी सजा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
x

Muzaffarnagar Crime News : पूर्व प्रधान की मुनादी : खेत-ट्यूबवेल पर दिख गया कोई दलित तो 5000 का जुर्माना और 50 जूते की होगी सजा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarnagar Crime News : वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव पावटी खुर्द का है, पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान राजबीर द्वारा गांव में आपत्तिजनक व जातिगत मुनादी कराते ही हंगामा मच गया.....

Muzaffarnagar Crime News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ढोल बजाते हुए गली में मुनादी करते दिख रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में शख्स यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि गांव के पूर्व प्रधान राजबीर की तरफ से मुनादी है यदि उसके डोल, समाधि, खेत-ट्यूबवेल पर कोई भी दलित दिखा तो उसे पांच हजार रुपये जुर्माना और पचास जूतों की सजा मिलेगी। हालांकि पुलिस ने मुनादी करने और कराने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Crime News) के गांव पावटी खुर्द का है। पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान राजबीर द्वारा गांव में आपत्तिजनक व जातिगत मुनादी कराते ही हंगामा मच गया। राजबीर पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान और कुख्यात गैंगस्टर विक्की त्यागी के पिता हैं।

सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशखेर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा- यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के गांव पावटी खुर्द में खुलेआम मुनादी (Muzaffarnagar Crime News) हो रही है कि 'कोई भी 'चमार' उसकी डोल, समाधि, ट्यूबवेल पर दिख गया तो 5 हजार रुपए जुर्माना और 50 जूते होंगे! हिंदू बनने का जिनको शौक चढ़ा था, उन्हें अब समझ आ गया होगा। वैसे इनकी गलतफहमी दूर करने मैं जल्द पावटी जाऊंगा।'

एक दूसरे ट्वीट में चंद्रशेखर ने लिखा- ये है मोदी और योगी के रामराज्य की एक झलक। लेकिन याद रखिये यह गुलाम भारत नही है, यह आजाद भारत है जो भारतीय संविधान से चलता है। भीम आर्मी के रहते ये गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी।

आजाद समाज पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य हिमांशु वाल्मिकी ने अपने ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश के राम राज्य मे हिन्दू खतरे मे है। उप्र के मुजफ्फरनगर के गांव पावटी खुर्द मे राजबीर प्रधान द्वारा मुनादी कर दी गई हैं कि "कोई भी 'चमार' उसकी डोल, समाधि, ट्यूबवेल पर दिख गया तो 5000₹ जुर्माना और 50 जूते होंगे"। देश मे भाजपा आने के बाद मनु स्मृति लागू हो चुकी है।

इस मामले में थाना चरथावल में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, जनपद मुजफ्फरनगर में थाना चरथावल के अंतर्गत पावटी खुर्द गांव में राजबीर नाम के एक व्यक्ति के द्वारा, जो स्वयं को राजबीर प्रधान के नाम से बुलाता है, एक गैरकानूनी व आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी व मारपीट की बात की गई जिसमें उस व्यक्ति को उसके साथ को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेजा जा रहा है। इसी के साथ भविष्य में उसके साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story