Begin typing your search above and press return to search.
समाज

यौन शोषण के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में भारत माता-जय श्री राम के नारे लगाना देश की बेटियों और भारत माता का अपमान

Janjwar Desk
10 May 2023 6:08 PM IST
यौन शोषण के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में भारत माता-जय श्री राम के नारे लगाना देश की बेटियों और भारत माता का अपमान
x

पहलवानों को सरकार की बनायी यौन शोषण कमेटी पर नहीं भरोसा, कहा भाजपा नेता को बृजभूषण ​शरण सिंह को बचाने के लिए कमेटी से रखा गया हमें दूर

यह शर्मनाक दृश्य है कि जिन बेटियों ने गोल्ड मेडल लाकर दुनिया में भारत को मान सम्मान गौरव दिलाया उनके यौन शोषण के आरोपी के समर्थन में भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं. यह भारत समेत देश की माताओं का अपमान है कि उनकी बेटियों के यौन शोषण के आरोपी के समर्थन में भारत माता का नाम लिया जाए...

लखनऊ I रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में भारत माता, जय श्री राम के नारे लगाये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि यह भारत की बेटियों और भारत माता का अपमान है. जिस देश में कहा जाता है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता उसी देश में यौन शोषण के आरोपी के समर्थन में देश और धर्म के नारे लगाकर भारत को बदनाम किया जा रहा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. बृजभूषण शरण सिंह के फेसबुक पेज पर पांच दिन पहले ये लाइव विडियो साझा की गई है.

यह शर्मनाक दृश्य है कि जिन बेटियों ने गोल्ड मेडल लाकर दुनिया में भारत को मान सम्मान गौरव दिलाया उनके यौन शोषण के आरोपी के समर्थन में भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं. यह भारत समेत देश की माताओं का अपमान है कि उनकी बेटियों के यौन शोषण के आरोपी के समर्थन में भारत माता का नाम लिया जाए. सैकड़ों लोगों का लावा लश्कर बृजभूषण शरण सिंह को कैसे निकालने दिया गया. वो भी एक धार्मिक स्थल पर. बृजभूषण शरण सिंह भीड़ के साथ मंदिर में जा रहे थे, जिसमें उनके समर्थक उत्तेजना में थे, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह कानून व्यवस्था का गंभीर मसला है.

भारतीय महिला पहलवान यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठी हैं. माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का दावा करने वाले योगी राज में यूपी टाइगर बृजभूषण सिंह जिंदाबाद के नारे किसकी शह पर लग रहे, योगी आदित्यनाथ बताएं. बृजभूषण के फेसबुक पेज पर एक और वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री कार्यालय योगी आदित्यनाथ समेत तमाम भाजपा नेताओं को टैग है.

Next Story

विविध