Begin typing your search above and press return to search.
समाज

'बेटियों को ना दें मोबाइल, लड़कों के साथ भाग जाती हैं' : UP महिला आयोग की सदस्य का बेतुका बयान

Janjwar Desk
10 Jun 2021 6:30 AM GMT
बेटियों को ना दें मोबाइल, लड़कों के साथ भाग जाती हैं : UP महिला आयोग की सदस्य का बेतुका बयान
x

लड़कियों को मोबाईल संबंधी बेतुका बयान देने वाली यूपी महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी.

मीना कुमारी ने कहा है कि 'लड़कियों को मोबाईल से दूर ऱखना चाहिए। लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं। बेटियों को मोबाइल नहीं देना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि लड़कियां अगर बिगड़ गई तो उसके लिए उनकी मां पूरी तरह जिम्मेदार हैं...

जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी का एक विवादित बयान सामने आया है। महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने लड़कियों को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जिस पर हंगामा उठ खड़ा हुआ है।

मीना कुमारी ने कहा है कि 'लड़कियों को मोबाईल से दूर ऱखना चाहिए। लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं। बेटियों को मोबाइल नहीं देना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि लड़कियां अगर बिगड़ गई तो उसके लिए उनकी मां पूरी तरह जिम्मेदार हैं।'

बताते चलें कि मीना कुमारी बुधवार 9 जून को अलीगढ़ पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की। मीना कुमारी ने कहा, 'समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर समाज को खुद गंभीर होना पड़ेगा। ऐसे मामलों में मोबाइल एक बड़ी समस्या बन कर आया है।'

उन्होने आगे कहा कि 'लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं। लड़कों के साथ उठती बैठती हैं। उनके मोबाइल भी चेक नहीं किये जाते. घर वालों को पता नहीं होता और फिर मोबाइल से बात करते करते लड़कों से वह भाग जाती है।'

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लड़कियों को मोबाइल न दें और अगर मोबाइल दें तो उनकी पूरी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि मांओं की बड़ी जिम्मेदारी है। आज अगर बेटियां बिगड़ गई हैं तो उसके लिए माएं जिम्मेदार हैं।

Next Story

विविध