- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- Babita Phogat UP...
Babita Phogat UP Election 2022 : भाजपा का डोर-टू-डोर प्रचार करने मेरठ पहुंची थीं बबीता फोगाट, जनता ने दौड़ाया, पहलवान ने RLD पर लगाया हमले का आरोप
(बबीता फोगाट का दावा- मेरठ में कार पर हुआ हमला)
Babita Phogat UP Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने दावा किया है कि उनकी गाड़ी पर मेरठ में हमला हुआ है। फोगाट ने कहा कि मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई। काफिले की अन्य गाड़ियों को भी तोड़ा गया। बबीता फोगाट ने हमले का आरोप रालोद पर लगाया है।
गाड़ी पर हुए कथित हमले को लेकर फोगाट ने कहा- मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई। काफिले की अन्य गाड़ियों को भी तोड़ा गया। मामले में हमने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। सपा और रालोज ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग गुंडागर्दी फैलाते हैं।
मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई। काफिले की अन्य गाड़ियां को भी तोड़ा गया। मामले में हमने FIR दर्ज़ कराई है। सपा और RLD ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग गुंडागर्दी फैलाते हैं: मेरठ में अपनी गाड़ी पर हुए हमले पर भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट pic.twitter.com/z5hWJNfRk6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
बबीता फोगाट ने कहा, 'जयंत चौधरी जी आप अपने मां-बाप के संस्कार भूल गए हैं। बुरी संगत का असर आप दिखाने लग गए हैं।' बताया जा रहा है कि फोगाट मेरठ में भाजपा के लिए डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने पहुंची थी। गुस्साए लोगों ने उनपर कथित तौर पर हमला किया है।
वहीं मेरठ पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा- बबीता फोगाट के ऊपर हमला नहीं हुआ है । वो कार्यक्रम सकुशल संपन्न कर मेरठ से प्रस्थान कर चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर दो पार्टियों के दो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई में एक व्यक्ति के चोट आयी है। उपचार करवाया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
@ceoup बबीता फोगाट के ऊपर हमला नहीं हुआ है । वो कार्यक्रम सकुशल संपन्न कर मेरठ से प्रस्थान कर चुकी हैं।
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) February 5, 2022
कार्यक्रम स्थल पर दो पार्टियों के दो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई में एक व्यक्ति के चोट आयी है । उपचार करवाया गया है । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बीच दो दिन के भीतर यह दूसरे हमले की खबर है। इससे पहले एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी दावा किया था कि उनकी कार पर चार राउंड फायरिंग हुई। हालांकि इस मामले में दो हमलावरों सचिन और शुभम को गिरफ्तार किया जा चुका है। सचिन भाजपा का कार्यकर्ता है।
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अंतिम दौर में है। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरु होगा व 7 मार्च को खत्म होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।