Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

Pilibhit News: SP के डॉ. शैलेंद्र, कांग्रेस के नूरी व शिखा ने कराया का नामांकन, बीसलपुर में आप भी मैदान में

Janjwar Desk
2 Feb 2022 6:20 PM GMT
Pilibhit News: SP के डॉ. शैलेंद्र, कांग्रेस के नूरी व शिखा ने कराया का नामांकन, बीसलपुर में आप भी मैदान में
x

Pilibhit News: SP के डॉ. शैलेंद्र, कांग्रेस के नूरी व शिखा ने कराया का नामांकन, बीसलपुर में आप भी मैदान में

Pilibhit News: पीलीभीत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 (Genral Assembly Election) के दृष्टिगत जनपद में सातवें दिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन (Nomination) दाखिल किये गये।

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: पीलीभीत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 (Genral Assembly Election) के दृष्टिगत जनपद में सातवें दिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन (Nomination) दाखिल किये गये। विधानसभा पीलीभीत से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी डॉ. शैलेन्द्र सिंह गंगवार (Dr. Shailendra Singh Gangwar), कांग्रेस के शकील अहमद नूरी (Shakeel Ahmad Noori), बीसलपुर से कांग्रेस की शिखा पांडे (Shikha Pandey), आम आदमी पार्टी (Aap) के धर्मपाल गंगवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

शहर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र सिंह गंगवार का नामांकन कराने के लिए सपा के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जिन्हें कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया गया। सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। उनके नामांकन में सपा प्रदेश सचिव सतनाम सिंह देओल, जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला महासचिव यूसुफ कादरी, पूर्व चेयरमैन एजाज अहमद, सुधीर तिवारी, नफीस अंसारी, जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज, मखदूम खां, अमित पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख लोकेश गंगवार, जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद अंसारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेश गंगवार, रियाज खां, गौरव गंगवार, गयासुद्दीन, सेंट्रल बार अध्यक्ष संतराम राठौर, संयुक्त बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामऔतार रस्तोगी, सै. आसिफ अली कादरी, मनोज सक्सेना सप्पू, श्याम सिंह यादव, इम्तियाज अल्वी, सपना यादव, अकबर अहमद अंसारी, मेहंदी रजा, जिया उल इस्लाम (गुड्डू) मुजाहिद इस्लाम खां, महेश पटेल, प्रशांत यादव, शरद जायसवाल, हैदर जाफरी, दिनेश यादव, राशिद अल्वी, अदील मलिक, धर्मेंद्र गौतम, रजा अंसारी, शराफत यार खां, गुरविंदर गिल, आतिफ मुख्तार, के.के.पाल, इरशाद हुसैन, मो. असिफ सोनू सहित काफी संख्या में सपा नेता उपस्थित थे।

विधानसभा पीलीभीत से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी शकील अहमद नूरी ग्रा0 न्यूरिया हुसैनपुर पीलीभीत द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया है। वह अपने समर्थकों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट के चौराहे तक पहुंचे। विधानसभा पीलीभीत से निर्दलीय प्रत्याशी इकरार हुसैन ग्राम तुर्कपुर अमरिया पीलीभीत द्वारा अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया है। विधानसभा बीसलपुर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी धर्मपाल गंगवार, दौलतपुर करैना थाना भुता तहसील फरीदपुर जिला पीलीभीत ने पर्चा भरा है। जिनकी शैक्षिक योग्यता एम0बी0बी0एस0, डी0ए0 है। विधानसभा बीसलपुर से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमती शिखा पांडे ग्राम गजरौला तहसील बीसलपुर पीलीभीत की रहने वाली हैं जिन्होंने बुधवार को अपना नामांकन फार्म दाखिल किया है। जिनकी शैक्षिक योग्यता परास्नातक है। विधानसभा बीसलपुर से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी मनोज सिंह कुशवाहा द्वारा अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया है। जिनकी शैक्षिक योग्यता एलएलबी है। विधानसभा बरखेडा से निर्दलीय प्रत्याशी अरुण कुमार वर्मा नि0ग्रा0 पिपरिया अगरू द्वारा अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया। जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है। इसके अलावा विधानसभा बरखेडा से निर्दलीय प्रत्याशी महेश योगी ने भी पर्चा भरा। विधानसभा पीलीभीत से भारतीय सुभाष सेना प्रत्याशी श्रीमती बेलामती, विधानसभा बीसलपुर से निर्दलीय प्रत्याशी राम प्रताप द्वारा अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया। विधानसभा पूरनपुर से राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी प्रत्याशी राकेश ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बुधवार को कुल 11 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।



डॉ. शैलेन्द्र पर है टाटा सफारी और होंडा जैज़

सपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र सिंह गंगवार शैक्षिक योग्यता एम.बी.बी.एस, एम.एस. है। नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी सम्पत्ति विवरण के रूप में नकदी स्वयं की रू0 7,27,367/-तथा पत्नी के पास नकदी रू0 22,67,144, इनके पास एक्सिस बैंक में रू0 2,50,561, बीओबी बैंक में रू0 35861, बीकेजीबी बैंक में रू0 11440, पीएनबी में रू0 62208 तथा पत्नी एक्सिस बैंक में रू0 264267, बीओबी बैंक में रू0 251158, बीकेजीबी बैंक में रू0 191297, पीएनबी बैंक में रू0 83283 तथा आश्रित सजल गंगवार के बैंक में रू0 71440 व श्रद्धांश गंगवार के पास बैंक 118112 है। इनके पास कम्पनियों में एस.आर.एन. हेल्थ केयर लि0 में 20 लाख तथा पत्नी की रू0 20 लाख, डाकघर में बीमा पालिसी में पी0पी0एफ रू0 58358, एलआईसी रू0 579842, विरला सन लाईफ रू0 83485, मैक्स लाईफ में रू0 411249 व इफको टोकियो में रू0 185400 तथा पत्नी के पास पी0पी0एफ रू0 95570 एलआईसी रू0 510493, विरला सन लाईफ रू0 161494, मैक्स लाईफ में रू0 411250 तथा टाटा सफारी तथा पत्नी के पास होंडा जैज, आभूषण रू0 8 लाख 50 हजार तथा पत्नी के पास 15 लाख के आभूषण है तथा अचल सम्पत्ति 4.119 एकड़ भूमि व पत्नी के पास 2.21 एकड़, प्लाट, 02 आवासीय भवन मो0 तुलाराम तथा पत्नी के पास एक आवासीय भवन आदि सम्मिलित हैं। अचल सम्पत्ति रू0 2 करोड तथा पत्नी के पास 3 करोड 82 लाख की सम्पत्ति है। शैलेन्द्र सिंह गंगवार के नाम सुनगढी थाने में मु0सं0 0124/2020 के अन्तर्गत धारा 143,269,270,447,188 में दर्ज है।

कांग्रेस के शकील पर है 50 तोला सोना

शहर सीट से कांग्रेस के शकील अहमद नूरी ने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी स्वयं की रू0 450250/-, बैंक में रू0 51418, एक हॉण्डा कार, 50 तौला सोना है। इनकी सकल आय 3700000 है तथा इनके पास अचल सम्पत्ति में कृषि योग्य भूमि 3 एकड़ है एक रिहायशी मकान है। इनके पास अचल सम्पत्ति कुल वर्तमान बाजार मूल्य रू0 1,25,00,000 है। इनके विरूद्व दो मुकदमें दर्ज है।

आप प्रत्याशी की पत्नी पर है 340 ग्राम सोना

विधानसभा बीसलपुर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी धर्मपाल गंगवार ने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी स्वयं की रू0 75000/- तथा पत्नी के पास रू0 130000/- है। बैंक में 5 लाख 50 हजार तथा पत्नी के पास रू0 8 लाख है। एक महिन्द्रा कार तथा पत्नी के पास एक मारूति कार है। 50 ग्राम सोना व पत्नी के पास 340 ग्राम सोने आभूषण है। इनकी सकल मूल्य रू0 33,05,000 तथा पत्नी की सकल मूल्य 3030000/- है। इनके पास अचल सम्पत्ति कृषि योग्य भूमि 01 एकड़, पत्नी के पास दो प्लाट सम्मिलित है। इनके पास वर्तमान बाजार मूल्य रू0 1000000/- तथा पत्नी के पास रू0 15000000/- की सम्पत्ति है।

शिखा पांडे पर लाखों की संपदा

बीसलपुर की कांग्रेस प्रत्याशी शिखा पांडे के द्वारा अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी स्वयं की रू0 40000/- तथा पत्नी के पास रू0 22000/-, तथा इनकी पत्नी के पास बैंक आफ बडौदा में रू0 225000/-, स्वयं के पास जेवरात 20 ग्राम सोने तथा पत्नी के पास 10 ग्राम सोने के आभूषण है। इनकी सकल कुल मूल्य रू0 एक लाख चालीस है तथा पत्नी तीन लाख दो हजार है। इनकी पत्नी के पास 1.16 एकड कृषि योग्य भूमि है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध