Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election Result 2022 Live Update : CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद हारे अपने सम्मान की लड़ाई, जब्त हुई जमानत

Janjwar Desk
10 March 2022 12:27 PM GMT
UP Election Result 2022 Live Update : CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर रावण हारे अपने सम्मान की लड़ाई
x
UP Election Result 2022 Live Update : सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी गोरखपुर सदर सीट से जीत दर्ज कर ली है, सरकार बनने का दावा करने वाले चंद्रशेखर आजाद बुरी तरह हार चुके हैं...

UP Election Result 2022 Live Update : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है| इस मतगणना में सबकी नजर एक सीट पर है, जो है गोरखपुर| इस सीट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खड़े है, वहीं उनको टक्कर देने के लिए भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण चुनावी मैदान में उतरे है| उत्तर विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है| बड़ी खबर ये है कि सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी गोरखपुर सदर सीट से जीत दर्ज कर ली है| बता दें कि सीएम योगी 1 लाख 2 हजार वोट से जीत गए हैं| सरकार बनने का दावा करने वाले चंद्रशेखर आजाद बुरी तरह हार चुके हैं| इसके साथ ही भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की जमानत जब्त हो गई है| बता दें कि चंद्रशेखर आजाद को सिर्फ 5409 वोट मिले हैं|

चंद्रशेखर आजाद 5409 से हारे

बता दें कि चंद्रशेखर रावण ने गोरखपुर सीट से पर्चा भरने के बाद लगातार बड़े-बड़े दावे किए। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि 403 सीटों पर लड़ा रहा उनका मोर्चा और आजाद समाज पार्टी यूपी में बड़ी ताकत बनेगी और उनके बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी लेकिन मतगणना के पहले राउंड से ही चंद्रशेखर के दावे फेल हो गए| बता दें कि सीएम योगी लगातार इस सीट पर अच्‍छी बढ़त बनाए हूंए हैं जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सुर्खियां बटोरने वाले चंद्रशेखर रावण गिनती के वोट ही पाते दिख रहे हैं।

सीएम योगी 1 लाख 2 हजार वोट से जीते

बता दें कि गोरखपुर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 लाख 2 हजार वोटों से जीत हासिल की हैं|उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है| वहीं गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ जीत का जश्न हैं| गोरखपुर सदर के अलावा गोरखपुर ग्रामीण सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार विपिन सिंह ने जीत दर्ज की है| बता दें कि उन्होंने सपा के विजय बहादुर यादव को हराया है| इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर की सीट जीती थी|

चंद्रशेखर आजाद ने किए बड़े-बड़े दावे

बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने के दौरान बड़े-बड़े दावे किए थे| गोरखपुर से ही चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर ने कहा था कि यहां गलियों में गया तो पता चला कि यहां के लोग पीड़ित हैं| साथ ही उन्होंने कहा कि जनता पीड़ित है लेकिन समझ नहीं पाती कि किसे अपना दुख कहे क्‍योंकि मुख्‍यमंत्री को यहां की समस्‍याएं नहीं दिखतीं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि हमारा मोर्चा यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। हमें भरोसा है कि आजाद समाज पार्टी प्रदेश में बड़ी ताकत बनेगी और हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी।

Next Story

विविध