Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election Results 2022 Live Updates : भाजपा 273 सीटों पर आगे और सपा को 125 पर बढ़त, 2 सीटों पर कांग्रेस आगे

Janjwar Desk
10 March 2022 2:40 AM GMT
UP Election Results 2022 Live Updates : वाराणसी में मतगणना शुरू होते ही सुभासपा के एजेंटों ने किया हंगामा, काउंटिंग रोकने की दी धमकी
x

वाराणसी में मतगणना शुरू होते ही सुभासपा के एजेंटों ने किया हंगामा

UP Election Results 2022 Live Updates : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर हुए सात चरणों के मतदान की मतगणना शुरू हो गई है, इसके साथ ही इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे सैकड़ों उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य भी तय हो जाएगा......

UP Election 2022 Results : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों की विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है। इसके साथ ही आज गुरुवार 10 मार्च को चुनाव प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव मतगणना के साथ पूरा होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट की गिनती शुरू की गई है, इसके आधे घंटे बाद ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कण्ट्रोल यूनिट में दर्ज हुए वोटों की भी गणना शुरू की गई। सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। चूंकी इस बार पोस्टल बैलेट पिछले चुनाव की तुलना में काफी ज्यादा तादाद में पड़े हैं इसलिए हर सीट के अंतिम परिणाम की घोषणा में थोड़ी देरी हो सकती है।

नीचे पढ़िए ताजा अपडेट्स-

  • भाजपा 260 सीटों पर आगे और सपा को 138 पर बढ़त, 2 सीटों पर बसपा आगे
  • लखनऊ भाजपा दफ्तर में जीत के रूझानों को देखकर जश्न शुरू, गुलाल की होली खेल मनाने लगे जीत की खुशियां
  • ताजा रूझानों में एनडीए 240 और सपा 100 सीटों पर आगे चल रही है।
  • शुरूआती विधानसभा चुनाव में भाजपा 165 सीटों, सपा 82, बसपा 5, कांग्रेस 3 और 2 अन्य सीटों पर आगे चल रहे हैं।
  • मतगणना शुरू होते ही वाराणसी में सुभासपा के पोलिंग एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया है। ईवीएम पर एजेंट न रखने का आरोप लगाया है। मतगणना स्थल पर काफी देर तक नारेबाजी हुई। वोटिंग काउंटिंग रोकने की धमकी दी गई।
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब 'फ़ैसलों' का। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! 'लोकतंत्र के सिपाही' जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
  • जनता को है पीएम मोदी और सीएम योगी पर अथाह भरोसा; यूपी में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी। हम पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे। सरोजिनी नगर सीट से 1 लाख वोटों से जीतेगी बीजेपी: लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह
  • उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री व भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन,विकास,सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट।


Next Story

विविध