Begin typing your search above and press return to search.
वीडियो

बत्ती गुल होने पर BJP नेता ने मंत्री के सामने फोन कर अधिकारी को चमकाया, कहा सस्पेंड होना है क्या!

Janjwar Desk
30 Aug 2021 10:14 PM IST
बत्ती गुल होने पर BJP नेता ने मंत्री के सामने फोन कर अधिकारी को चमकाया, कहा सस्पेंड होना है क्या!
x

बिजली अधिकारी को फोन पर चमकाते BJP जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह (photo-twitter)

राठौर जिस वक्त विंध्याचल में थे उसी समय लाइट चली गई। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी भी दी...

जनज्वार, लखनऊ। बिजली बिलों की मोटी दरें लगा-लगाकर जनता का तेल निकालने वाली बिजली कंपनियां तभी ठीक होती हैं, जब नेता जी का फोन पहुँचता है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में भी यही देखने को मिला। यहां बीजेपी जिलाध्यक्ष द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। वह फोन पर बिजली विभाग के किसी अधिकारी को 'सस्पेंड होना है क्या' कहते नजर आ रहे हैं।

घटना को किसी ने तरीके से वीडियो में बदल लिया, जिसमें नेताजी हूबहू कैद हो गये। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा (BJP) के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर सोमवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे। गर्भ गृह में पहुंचकर विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। साथ ही परिक्रमा कर पक्का घाट पहुंचकर गंगा के दर्शन किए।

राठौर जिस वक्त विंध्याचल में थे उसी समय लाइट चली गई। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने फोन पर कहा कि 'आप सस्पेंड होना चाहते हो क्या'? जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर (JPS Rathaur) दर्शन-पूजन करने के बाद होटल पहुंच गए। यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि, 'कृष्ण जन्माष्टमी पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आया हूं। मां विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास जब से हुआ है, तब से विंध्य कॉरिडोर और कॉरिडोर से गंगा दर्शन कैसे होता है यह देखने का इच्छुक था। जिस प्रकार से प्रधामनंत्री की योजना के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ मंदिर का निर्माण हो रहा है और सच में हिंदू धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है।'

कुछ पत्रकारों की तरफ से प्रदूषण के सवाल पर मंत्री (Minister) ने कहा कि कोई भी फैक्टरी या यूनिट अगर मानक के खिलाफ है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। जो पहले के लगे हुए हैं, उन्हें रोजगार के साधन से जोड़ के देखा जाता है लेकिन अगर कोई फैक्टरी मानक के खिलाफ है या गंगा नदी में किसी प्रकार का कोई प्रदूषित केमिकल या पानी बहा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।'

Next Story

विविध