Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

अल-अक्सा मस्जिद हिंसा: इजरायल और फलस्‍तीनियों के बीच जंग का मैदान बना पूर्वी यरुशलम

Janjwar Desk
11 May 2021 3:00 PM IST
अल-अक्सा मस्जिद हिंसा: इजरायल और फलस्‍तीनियों के बीच जंग का मैदान बना पूर्वी यरुशलम
x
'यरुशलम दिवस' इजरायल के वर्ष 1967 में पूर्वी यरुशलम पर कब्जा करने का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। पूर्वी यरुशलम में हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ गया है। इज़राइल और फिलस्तीन दोनों पूर्वी यरुशलम पर अपना दावा पेश करते हैं....

वरिष्ठ पत्रकार दिनकर कुमार का विश्लेष्ण

जनज्वार। इज़राइली पुलिस ने 10 मई को पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर धावा बोल दिया, जिससे 300 लोग घायल हो गए। यह हमला उस दिन किया गया जब इजरायल यरूशलेम दिवस मना रहा था। फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के सबसे महत्वपूर्ण संघर्ष स्थलों में से एक पर यह संघर्ष का चौथा दिन था।

पिछले हफ्ते रमज़ान के आखिरी शुक्रवार को 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे जब इज़राइली सेना ने फिलीस्तीनी उपासकों की एक विशाल सभा को भंग कर दिया था जो इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल के रूप में प्रतिष्ठित मस्जिद में प्रार्थना करने के लिए इकट्ठा हुए थे। सप्ताहांत में क्षेत्र में अधिक झड़पें हुईं। पूर्वी यरूशलेम के दो पड़ोस, शेख जर्राह और सिलवान से फिलिस्तीनी निवासियों को बेदखल करने के संघर्ष के एक सप्ताह के अंत में विराम आया, जिससे यहूदी बसने वालों को रास्ता मिल सकता था।

1967 के अरब-इजरायल युद्ध के दौरान इजरायली बलों द्वारा क्षेत्र पर कब्जे के दिन को चिह्नित करने के लिए पूर्व यरूशलेम के पुराने शहर के बीच से यहूदी समूहों द्वारा वार्षिक यरूशलेम दिवस जुलूस निकालने के कुछ घंटे पहले सोमवार को तनाव फिर से बढ़ गया। इज़राइल ने इस क्षेत्र को 1947 के युद्ध में पश्चिम यरुशलम में शामिल कर लिया था। चार दिनों में दूसरी बार, पुलिस ने परिसर के अंदर रबर की गोलियां चलाईं, जबकि फिलिस्तीनियों ने पत्थर फेंके।

इज़राइल की पुलिस ने कई दिनों से इज़राइल और फिलस्तीन के बीच जारी तनाव के बावजूद रविवार को परेड निकालने की अनुमति दे दी थी। 'यरुशलम दिवस' से पहले मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'किसी भी चरमपंथी ताकत को यरुशलम में शांति को प्रभावित नहीं करने देंगे। हम निर्णायक रूप से तथा जिम्मेदारी से कानून एवं व्यवस्था लागू करेंगे।' इजरायली पीएम ने कहा, 'हम सभी धर्मों के लोगों की पूजा-अर्चना करने की स्वतंत्रता जारी रखेंगे, लेकिन हिंसक गतिविधियों को अंजाम नहीं देने देंगे।'

अमेरिका ने यरुशलम में मौजूदा परिस्थितियों को लेकर 'गंभीर चिंता' व्यक्त की है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने इज़राइल के अपने समकक्ष से फोन पर बात करते हुए चिंता व्यक्त की। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता इमली हॉर्न की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुलिवन ने इज़राइल से 'यरुशलम दिवस के स्मरणोत्सव के दौरान शांति बनाकर रखने की अपील की है।'

'यरुशलम दिवस' इजरायल के वर्ष 1967 में पूर्वी यरुशलम पर कब्जा करने का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। पूर्वी यरुशलम में हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ गया है। इज़राइल और फिलस्तीन दोनों पूर्वी यरुशलम पर अपना दावा पेश करते हैं। फिलस्तीन श्रद्धालुओं की शुक्रवार देर रात भी अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इज़राइली पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। बताया जा रहा है कि फिलस्‍तीनियों के उग्र होने के पीछे इजरायली कोर्ट का फैसला जिम्‍मेदार है।

इजरायल की सेंट्रल कोर्ट ने पूर्वी यरूशलम में रह रहे 4 फिलीस्‍तीनी परिवारों को शेख जर्राह इलाके से निकालने का आदेश दिया। कोर्ट ने इन सभी जगहों पर दक्षिणपंथी इजरायली लोगों को बसाने का आदेश दिया। इस तनाव के बीच पुराने शहर इजरायली में पुलिस ने बैरियर लगा दिया ताकि रोजा तोड़ने के लिए फिलस्‍तीनी वहां पर जमा न हों। फिलस्‍तीनी लोगों ने इसे अपने जमा होने के अधिकार का उल्‍लंघन माना। वहीं पुलिस ने कहा कि वे कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

यहूदियों और मुसलमानों दोनों के लिए शेख जर्राह इलाका धार्मिक लिहाज से काफी महत्‍वपूर्ण है। इसी वजह से जब यहूदी इस इलाके में जाते हैं तो उनका वहां पर रह रहे मुसलमानों के साथ तनाव बढ़ जाता है। बताया जाता है कि शेख जर्राह का इतिहास 12वीं सदी में हुसाम अल दिन अल जर्राही के साथ शुरू होता है। हुसाम उस समय के ता‍कतवर इस्‍लामिक जनरल सलादिन का निजी चिकित्‍सक था।

सलादिन की सेना ने यरुशलम को छीन लिया था। अरबी में जर्राह का मतलब सर्जन होता है और शेख एक टाइटल है जो धार्मिक और सामुदायिक नेताओं को दिया जाता है। बाद में इसी इलाके में जर्राही का मकबरा बनाया गया। शेख जर्राह इलाका यरुशलम के उत्तरी इलाके में स्थित है जो ओल्‍ड सिटी की दीवार से बाहर है। इसी के पास में हिब्रू यूनिवर्सिटी स्थित है।

Next Story

विविध