दुनिया की सबसे छोटी महिला Jyoti Amge की कहानी, कमजोरी को ऐसे बनाया ताकत, हॉलीवुड से बॉलीवुड तक हैं दीवाने
दुनिया की सबसे छोटी महिला Jyoti Amge की कहानी, कमजोरी को ऐसे बनाया ताकत, हॉलीवुड से बॉलीवुड तक हैं दीवाने
मोना सिंह की रिपोर्ट
World shortest woman Jyoti Amge: ये कहानी उस शख्स की है जिसने कमजोरी को ताकत बनाया। ये कहानी उस शख्स की है जिसने मजबूरी को अपनी मजबूती बनाया। ये कहानी उस शख्स की है जिसने कुदरत की कमियों पर रोना नहीं बल्कि जीना सीखा. ना सिर्फ जीना बल्कि दुनिया को भी ये बताया कि कोशिश करने वालों की वाकई हार नहीं होती। हार तो उनकी होती है जिसमें कोई सोच नहीं होती। हार उनकी होती है जिनके कोई सपने नहीं होते। दुनिया को इसने ये भी सिखाया कि मंजिल पाने की लिए जरूरी नहीं कि सभी को समान अवसर मिले, जरूरी ये है कि हमारे भीतर लगन कितनी है। जरूरी ये है कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितना सोचते हैं और फिर कितनी मेहनत से प्रयास करते हैं।
अब आपको हैरानी होगी जिनके बारे में हम इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं असल में वो दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। मतलब, सिर्फ लंबाई में वो दुनिया की सबसे छोटी हैं लेकिन सोच और सपनों में सामान्य लोगों से कहीं वो आगे हैं। बात हो रही है दुनिया की सबसे छोटी महिला जिनका नाम है ज्योति आमगे (Jyoti Amge)। ये अपने नाम की तरह ही पूरी दुनिया में उन लोगों के लिए सबसे बड़ी आशा की किरण हैं जो किसी कमजोरी और मजबूरी को वजह बताकर कहीं खो जाते हैं।
लेकिन ज्योति आमगे का आज नाम सिर्फ एक या दो देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लिया जाता है। इनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ( Guinness World Book of Records) में भी दर्ज हो चुका है। इनकी हाइट सिर्फ 62.8 सेंटीमटर है। यानी करीब 2 फीट आधा इंच। उम्र अब 28 साल। इनका जन्म नागपुर में 16 दिसंबर 1993 को हुआ था। देश में वो हाल में तब चर्चा में आईं थी जब उन्हें बिग बॉस सीजन-6 (Bigg Boss 6) में बतौर गेस्ट बुलाया गया था। इसके अलावा वो बॉलीवुड की दो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की भी एक हॉरर शो में आ चुकी हैं। इस पर पूरी चर्चा आगे करेंगे। अभी हाल में कमल नामक युवक से शादी करने को लेकर वो चर्चा में आईं थीं। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने उनकी फोटो भी शेयर की थी।
कौन है ज्योति आमगे Who is Jyoti Amge?
ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को नागपुर में हुआ था। ज्योति की मां का नाम रंजना और पिता का नाम किशनजी आगमे है। माता-पिता दोनों सामान्य हैं। लेकिन ज्योति जन्म से कद की छोटी और कम वजन की रहीं। ज्योति के परिवार में 1 भाई और तीन बहनें हैं। भाई का नाम सतीश आमगे और तीन बहनों के नाम अर्चना, रुपाली और वैशाली है। परिवार में ज्योति ही एक ऐसी लड़की हैं जो एक अबनॉर्मलिटी के साथ पैदा हुईं। ज्योति का वजन महज 5.5 किलोग्राम है।
इनके खाने की प्लेट से लेकर बिस्तर यहां तक की कपड़ों से लेकर एक-एक सामान की अलग से इनके साइज के अनुसार डिजाइन करना पड़ता है। ज्योति आमगे ने जब नागपुर के एक स्कूल में पढ़ाई करने गईं तो वहां पर उनके हिसाब से ही सारी तैयारी की गई। उनकी ड्रेस से लेकर चेयर, डेस्क समेत सभी सामान भी उसी साइज में विशेष तौर पर बनवाए गए। वो ग्रेजुएट हैं।
इस बीमारी की वजह से हुई ये दिक्कत
वैसे तो ज्योति आमगे खुद कभी अपनी परेशानी को लेकर कभी दुखी नहीं हुई। बेशक लोग उन्हें घूर कर देखते। देखकर अफसोस जताते कि ऐसा क्यों हुआ। कैसे हुआ। लेकिन ज्योति आमगे हमेशा अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर पेश आती रहीं हैं। वो खुद कहती हैं कि मैं बहुत खुश हूं कि आज मुझे दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब मिला हुआ है।
मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इस पर मुझे गर्व है। परिवार पर गर्व है। बताया जाता है कि ज्योति को एकोंड्रॉप्लासिया (Achondroplasia) नामक हड्डियों की बीमारी की है। जिसकी वजह से वो पीड़ित हैं। जिसका इलाज तो काफी कराया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
18वें बर्थडे पर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
बेशक बीमारी की वजह से उनकी कद काठी नहीं बढ़ी। लेकिन उनका आत्मविश्वास मुश्किल हालात में वक्त के साथ हमेशा बढ़ता ही रहा। यही वजह है कि उन्होंने अपनी इस कमजोरी को अपना हथियार बना लिया। वो कभी इस बात को लेकर दुखी नहीं हुईं। साल 2011 में जब वो 18 साल की हुईं थीं तभी उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। 21 दिसंबर 2011 को वो दुनिया की सबसे छोटी महिला घोषित हुईं और लगातार कई सालों से वो इस पर काबिज भी हैं। उन्होंने अमेरिका की 67 सेंटीमीटर की ब्रिगेट जार्डन को पीछे छोड़ा था।
ज्योति आमगे का करियर
बिग बॉस सीजन-6 में बतौर गेस्ट का अलावा उनकी पहचान कई फिल्मों से जुड़ा है। साल 2009 में ज्योति के ऊपर 'बॉडी शॉक, टू फीट टॉल टीन' नाम की एक डॉक्युमेंट्री बनी थी। हालांकि, सबसे ज्यादा इनकी चर्चा अमेरिकन हॉरर स्टोरी को लेकर हुई थी। दरअसल, अमेरिकन हॉरर स्टोरी 'फ्री शो' के चौथे सीजन में ज्योति आगमे ने काम किया था।
इस शो से उनकी पहचान अमेरिका के साथ पूरी दुनिया में हुई। इसके अलावा वह एक इटैलियन शो भी होस्ट कर चुकी हैं। हॉलीवुड की फिल्म 'लेग जिंडो' में भी ज्योति काम कर चुकी हैं। कई मौके पर वो खुद बता चुकीं हैं कि उनके फेवरेट एक्टर सलमान खान हैं। उनका सपना है कि वह बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार के साथ काम करें।
साथ ही ज्योति आमगे साल 2012 में राज ठाकरे की सेना से जुड़ीं थीं। वो खुद को समाज सेवा की भावनाओं से काफी जोड़तीं हैं। वो अक्सर दूसरों की सेवा करने में ध्यान देती हैं। कहती हैं खाली समय में समाजसेवा करना पसंद है।
ज्योति आमगे की शादी
दुनिया की सबसे छोटी कही जाने वाली महिला ज्योति आमगे शादीशुदा हैं। दुनिया को इसकी जानकारी 30 अगस्त 2017 को हुई थी जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की थी। हालांकि, उन्होंने शादी और किसी अन्य फंक्शन की कोई तस्वीर नहीं जारी की। लेकिन अपने दोस्त रहे पति की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उनके पति का नाम कमल है। वो बिल्कुल सामान्य हैं। लेकिन ज्योति आमगे से शादी करने के बाद उनका कद दूसरों से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है।
ज्योति आमगे के नाम पर रिकॉर्ड
- साल 2011 में उनके 18वें जन्मदिन के बाद दुनिया की सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने उनकी हाइट मापी और फिर ये घोषणा की थी।
- इससे पहले ये खिताब अमेरिकी महिला ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था। ज्योति आगमे को साल 2009 में सबसे छोटी टीनएजर का अवॉर्ड भी मिला था।
- साल 2009 से लगातार 2019 तक ज्योति का नाम 'गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स' में और 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज है।