Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Chaos in Pak Assembly : Pakistan में अब महिलाएं भी पीछे नहीं, पंजाब विधानसभा में एक-दूसरे के साथ की धक्कामुक्की, बाल भी खींचे

Janjwar Desk
4 April 2022 3:45 PM IST
Chaos in Pak Assembly : Pakistan में अब महिलाएं भी पीछे नहीं, पंजाब विधानसभा में एक-दूसरे के साथ की धक्कामुक्की, बाल भी खींचे
x

Chaos in Pak Assembly : Pakistan में अब महिलाएं भी पीछे नहीं, पंजाब विधानसभा में एक-दूसरे के साथ की धक्कामुक्की, बाल भी खींचे

Chaos in Pak Assembly : एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया जिसमें महिलाएं एक-दूसरे के साथ हाथापाई करती दिख रही हैं। इस वीडियो में पुरुष विधायक बीच-बचाव करते दिख रहे हैं...

Chaos in Pak Assembly : पाकिस्तान (Pakistan) में चल रहे राजनीतिक उठापठक के बीच वहां की पंजाब विधानसभा में भी महिला विधायकों (Women MLA's) के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान महिलाएं चीखती-चिल्लाती हुईं एक दूसरे से भिड़ गई और एक दूसरे के बाल तक नोंचती नजर आईं।

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इसका एक वीडियो शेयर किया जिसमें महिलाएं एक-दूसरे के साथ हाथापाई करती दिख रही हैं। इस वीडियो में पुरुष विधायक बीच-बचाव करते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि यह विवाद पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने को लेकर हो रही बहस के दौरान हुआ।

आपको बता दें कि इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने रविवार की सुबह पंजाब के गवर्नर मोहम्मद सरवर को बर्खास्त (Terminate) कर दिया था, इसके बाद वहां के मुख्यमंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) के भंग होने के बाद अब वहां पंजाब विधानसभा के भी भंग होने की आशंका जताई जा रही है।

उधर यह भी खबरें आ रही है कि पंजाब के नए गवर्नर ओमार सरफराज चीमा पंजाब विधानसभा को भी भंग करने और पूर्व सीएम उस्मान बुजदार को केयर टेकर सीएम बने रहने के लिए कह सकते हैं।

इसी बीच गवर्नर ओमार सरफराज चीमा (Ommar Sarfaraz Cheema) को इस्लामाबाद (Islamabad) तलब किया गया है। जहां वे आज इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात कर सकते हैं। पाक मीडिया की खबरों के अनुसार इमरान खान चीमा को आगे की रणनीति के बारे में निर्देश देंगे।

पंजाब के पूर्व गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर को रविवार सुबह ही पद से हटा दिया गया था, इसके बाद पंजाब से PTI नेता ओमर सरफराज चीमा को गवर्नर बनाया गया। पाकिस्तान सरकार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि सरवर को गवर्नर पद से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कायद-ए-आजम) पार्टी के नेता चौधरी परवेज इलाही के कहने पर हटाया गया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध