Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Havana Explosion: राजधानी हवाना के फाइव स्टार होटल में विस्फोट; अब तक 22 लोगों की मौत, 70 घायल

Janjwar Desk
7 May 2022 9:37 PM IST
Havana Explosion: राजधानी हवाना के फाइव स्टार होटल में विस्फोट; अब तक 22 लोगों की मौत, 70 घायल
x

Havana Explosion: राजधानी हवाना के फाइव स्टार होटल में विस्फोट; अब तक 22 लोगों की मौत, 70 घायल

Havana Explosion: क्यूबा की राजधानी हवाना के एक होटल में बड़ा धमाका हुआ है। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इस धमाके में 18 लोगों के मरने की खबर है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

Havana Explosion: क्यूबा की राजधानी हवाना के एक होटल में बड़ा धमाका हुआ है. विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए. बचावकर्मी मलबे से पूरी रात लोगों को निकालने के अभियान में जुटे हैं. यह मशहूर लग्जरी होटल है जो बेयोंसे और जे-जेड सहित कई हस्तियों की मेजबानी कर चुका है. हवाना के 96 कमरों वालों होटल साराटोगा में शुक्रवार को हुआ विस्फोट संभवत: प्राकृतिक गैस के रिसाव के कारण हुआ. 19वीं सदी का यह ढांचा ओल्ड हवाना में स्थित है. विस्फोट के समय साराटोगा होटल में कोई पर्यटक नहीं था, क्योंकि वहां मरम्मत का काम चल रहा था. मंगलवार को होटल को खोलने की योजना थी.

होटल के मलबे से शनिवार तड़के कम से कम एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया. बचाव कर्मी खोजी कुत्तों की मदद से क्रक्रीट के बड़े-बड़े टुकड़ों के बीच जिंदा लोगों की तलाश कर रहे हैं. लापता लोगों के परिजन अपनों की तलाश में शुक्रवार रात से घटनास्थल पर मौजूद हैं तो कुछ लोग अस्पतालों के बाहर जमा हैं जहां घायलों का इलाज हो रहा है. क्रिस्टिना एवलर ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को कहा, मैं यहां से नहीं जाना चाहती.

विस्फोट में होटल की बाहरी दीवार ढह गयी है, जिससे अंदर के कमरे साफ-साफ दिखाई पड़ रहे हैं. होटल में गत पांच साल से काम कर रहे एवलर वहां ओडालीज बरेरा (57) का इंतजार कर रही हैं, जो होटल में कैशियर थीं और उन्हें अपनी बहन की तरह मानती हैं. इसके अलावा विस्फोट में किसी पर्यटक के हताहत होने की खबर नहीं है. विस्फोट की यह घटना क्यूबा के पर्यटन उद्योग के लिए एक और बड़ा झटका है.

यहां तक कोरोना वायरस महामारी से पहले से क्यूबा पर्यटकों से दूर है. देश, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए सख्त प्रतिबंधों से संघर्ष कर रहा है जिसे अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कायम रखा है. इसकी वजह से अमेरिका से आने वाले सीमित पर्यटकों और अमेरिका में रह रहे क्यूबाई लोगों द्वारा स्वदेश में रह रहे लोगों को धन भेजने पर भी रोक लग गई है.

होटल को पहली बार 2005 में क्यूबा सरकार के ओल्ड हवाना के पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत पुनर्निर्मित किया गया था. इसका स्वामित्व क्यूबा की सेना की पर्यटन व्यवसाय शाखा 'ग्रुपो डी टूरिज्मो गेविओटा एसए' के पास है. कंपनी ने कहा कि वह विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है हालांकि, उसने इस पुनरुद्धार और वहां चल रहे कार्य के बारे में एसोसिएटेड प्रेस द्वारा ई-मेल से पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.

साराटोगा होटल का इस्तेमाल अक्सर अति विशिष्ट लोगों और राजनीतिक हस्तियों द्वारा किया जाता रहा है, जिसमें अमेरिकी सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं. 2013 में क्यूबा की यात्रा के दौरान गायिका बेयोंसे और जे-जेड वहां रुके थे. फोटोग्राफर माइकल फिगुएरोआ के अनुसार, वह होटल के पास से गुजर रहे थे, तभी विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा, विस्फोट ने मुझे जमीन पर गिरा दिया और मेरे सिर में अब भी दर्द हो रहा है… सब कुछ बहुत त्वरित था. दोपहर में होटल में काम कर रहे लोगों के चिंतित रिश्तेदार उनकी तलाश के लिए एक अस्पताल पहुंचे. इस बीच, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर शनिवार देर रात हवाना पहुंचने वाले हैं. मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने स्पष्ट किया कि ओब्रेडोर के यात्रा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Next Story

विविध