Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Jair Bolsonaro News: खुद को हनुमान भक्‍त और मोदी जी को दोस्त बताने वाले ब्राजील के राष्‍ट्रपति जैर बोलसोनारो चुनाव हारे, ये बने राष्‍ट्रपति

Janjwar Desk
31 Oct 2022 11:29 AM IST
Jair Bolsonaro News: खुद को हनुमान भक्‍त और मोदी जी को दोस्त बताने वाले ब्राजील के राष्‍ट्रपति जैर बोलसोनारो चुनाव हारे, ये बने राष्‍ट्रपति
x

Jair Bolsonaro News: खुद को हनुमान भक्‍त और मोदी जी को दोस्त बताने वाले ब्राजील के राष्‍ट्रपति जैर बोलसोनारो चुनाव हारे, ये बने राष्‍ट्रपति

Jair Bolsonaro News: ब्राजील में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में वामपंथी ‘वर्कर्स पार्टी’ के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हरा दिया है। निर्वाचन प्राधिकरण ने रविवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक वो एक जनवरी 2023 को पद संभालेंगे, तब तक बोल्सोनारो केयरटेकर राष्ट्रपति बने रहेंगे।

Jair Bolsonaro News: ब्राजील में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में वामपंथी 'वर्कर्स पार्टी' के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हरा दिया है। निर्वाचन प्राधिकरण ने रविवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक वो एक जनवरी 2023 को पद संभालेंगे, तब तक बोल्सोनारो केयरटेकर राष्ट्रपति बने रहेंगे।

प्राधिकरण के मुताबिक, आम चुनाव में पड़े कुल मतों में से 98.8 प्रतिशत मतों की गिनती के अनुसार, लूला डा सिल्वा को 50.8 फीसद और बोलसोनारो को 49.2 प्रतिशत मत मिले। बता दें कि लूला डा सिल्वा 2003 से 2010 के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

लूला डा सिल्वा (77) को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में कैद की सज़ा सुनाई गई थी, जिस वजह से उन्हें उस साल चुनाव में दरकिनार कर दिया गया था। इस कारण, तत्कालीन उम्मीदवार बोलसोनारो की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ था। इस साल लूला 6वीं बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें उन्हें जीत मिली। उन्होंने पहली बार 1989 में चुनाव लड़ा था। ये तीसरी बार होगा जब लूला राष्ट्रपति पद संभालेंगे। इसके पहले वो 2003 से 2010 के बीच दो बार राष्ट्रपति चुने गए थे।

लूला डा सिल्वा ने साओ पाउलो शहर के एक होटल में एक भाषण में कहा, आज एकमात्र विजेता ब्राजील के लोग हैं। यह मेरी या वर्कर्स पार्टी की जीत नहीं है, न ही उन पार्टियों की जिन्होंने अभियान में मेरा समर्थन किया है। यह राजनीतिक दलों, व्यक्तिगत हितों और विचारधाराओं से ऊपर उठे लोकतांत्रिक आंदोलन की जीत है। यह लोकतंत्र के विजय होने का प्रतीक है।

डा सिल्वा अपनी वामपंथी 'वर्कर्स पार्टी' से सत्ता की कमान संभालने का वादा कर रहे हैं। वह मध्यमार्गी और यहां तक कि दक्षिणपंथी लोगों को भी एकसाथ लाना चाहते हैं, जिन्होंने पहली बार उन्हें अपना मत दिया है। देश में समृद्धि बहाली के वादे को पूरा करना चाहते हैं, फिर भी उन्हें राजनीतिक रूप से ध्रुवीकृत समाज में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, जहां आर्थिक विकास धीमा हो रहा है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है। ब्राजील की 1985 की लोकतंत्र में वापसी के बाद यह पहली है कि निवर्तमान राष्ट्रपति दोबारा चुनाव जीतने में विफल रहे हैं। लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अत्यधिक ध्रुवीकृत चुनाव ने चिली, कोलंबिया और अर्जेंटीना सहित इस क्षेत्र में हाल ही में वामपंथी जीत की लहर बढ़ा दी।

लूला अपने समर्थकों से, ''कठिन परिस्थिति में देश की सत्ता की कमान संभालने का वादा कर रहे हैं, जबकि बोलसोनारो ने अभी तक चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं किया है। यह तीन दशकों में देश का सबसे कड़े मुकाबले वाला चुनाव था। 99.5 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ दोनों उम्मीदवारों के मतों में केवल 20 लाख का अंतर है। पिछले निकटतम मुकाबले में 2014 में उम्मीदवारों के बीच करीब 34 लाख मतों का अंतर था। लूला डा सिल्वा एक जनवरी 2023 को राष्ट्रपति पद पर दोबारा से आसीन होंगे। एक स्वतंत्र राजनीतिक विश्लेषक थॉमस ट्रूमैन ने परिणामों की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की 2020 की जीत से करते हुए कहा कि डा सिल्वा को एक अत्यंत विभाजित राष्ट्र विरासत में मिला है। रविवार शाम को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से लूला को दुनियाभर से बधाइयां मिलीं। यूरोपीय संघ ने भी एक बयान में दा सिल्वा को बधाई दी और पूरे चुनाव अभियान में प्रभावशीलता और पारदर्शिता के लिए चुनावी प्राधिकरण की सराहना की।

Next Story

विविध