Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Shehbaz Sharif News : 'ये है अंतर्राष्ट्रीय भिखारी...', जब पाकिस्तानी संसद में शहबाज शरीफ के सामने चिल्लाया इमरान की पार्टी का सांसद, देखें वीडियो

Janjwar Desk
13 April 2022 11:27 AM IST
Shehbaz Sharif News : ये है अंतर्राष्ट्रीय भिखारी..., जब पाकिस्तानी संसद में शहबाज शरीफ के सामने चिल्लाया इमरान की पार्टी का सांसद, देखें वीडियो
x

Shehbaz Sharif News : 'ये है अंतर्राष्ट्रीय भिखारी...', जब पाकिस्तानी संसद में शहबाज शरीफ के सामने चिल्लाया इमरान की पार्टी का सांसद, देखें वीडियो

Shehbaz Sharif News : इमरान खान की पार्टी के पूर्व सांसद फहीम खान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अंतर्राष्ट्रीय भिखारी कहते हुए नजर आ रहे हैं....

Shehbaz Sharif News : पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान (Imran Khan) को बेदखल करने के बाद अब शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) नए प्रधानमंत्री हैं। शहबाज शरीफ पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली (National Assembly) में जब विश्वास मत हासिल कर रहे थे उस वक्त इमरान खान की पार्टी पीटीआई (Pakistan Tehreek-E-Insaaf) का एक सांसद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय भिखारी बताता हुआ नजर आ रहा है। पीटीआई सांसद फहीम खान ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडिया में साफ दिखाई दे रहा है कि शहबाज शरीफ संसद में बैठे हुए हैं। इसी दौरान पाकिस्तान के कराची से सांसद फहीम खान (Faheem Khan Video Viral) ने शहबाज शरीफ के पास खड़ा होकर खुद का वीडियो शूट किया। यह वीडियो उन्होंने तब बनाया जब पीटीआई के सांसद अपना इस्तीफा दे रहे थे। वीडियो में वह शहबाज शरीफ को अंतर्राष्ट्रीय भिखारी कहते हुए नजर आ रहे हैं।

फहीम खान ने कहा कि पीटीआई एक ईमानदार पार्टी है जबकि शहबाज शरीफ असली भिखारी हैं। हालांकि उनके इस वीडियो के कुछ घंटे बाद ही शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए वजीर-ए-आजम बन गए।

बता दें कि पाकिस्तान के विपक्षी दलों के संयुक्त गठबंधन पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) की ओर से लगातार इमरान खान के खिलाफ तमाम मोर्चों पर प्रदर्शन होते रहे। इसके बाद विपक्ष संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद इमरान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाया गया। वहीं शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। इमरान खान पाकिस्तान में पहले ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है। इससे पहले 22 प्रधानमंत्रियों में कोई भी प्रधानमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है।

माना जाता है कि इमरान खान को पाकिस्तान की सेना ही सत्ता में लेकर आयी थी लेकिन पिछले कुछ समय से इमरान के सेना से मतभेद चल रहे थे। सेना और इमरान खान के बीच खाई तब और गहरी हो गई थी जब पाकिस्तान में डीजी आईएसआई की नियुक्ति को लेकर दोनों में मतभेद नजर आए थे। इसके अलावा इमरान खान खुद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का एक्सटेंशन भी नहीं चाहते थे।

Next Story