Begin typing your search above and press return to search.
बंगाल चुनाव

ममता की जीत से तिलमिलायी कंगना बोलीं कश्मीर बन रहा बंगाल, BJP विधायक बोले मूर्ख औरत-कहां से लाती हो ऐसी बेहूदी बातें

Janjwar Desk
3 May 2021 8:50 PM IST
ममता की जीत से तिलमिलायी कंगना बोलीं कश्मीर बन रहा बंगाल, BJP विधायक बोले मूर्ख औरत-कहां से लाती हो ऐसी बेहूदी बातें
x
विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से कहा, 'लोकतंत्र है। हार जीत लगी रहती है। पीएम से लेकर अमित शाह सबने ममता को बधाई दी है। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि हम हार गए हैं कि तो बंगाल कश्मीर में बदल गया है.....

जनज्वार डेस्क। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के साथ ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर विवादित टिप्पणी की है। भाजपा समर्थक मानी-जानी वाली इस अभिनेत्री ने कहा कि बंगाल दूसरा कश्मीर बन रहा है। लेकिन इस उन्हें एक भाजपा के विधायक ने ही लताड़ा है। भाजपा विधायक ने अभिनेत्री को मूर्ख औरत तक कह डाला।

दरअसल रविवार 2 मई को बंगाल के विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आये। परिणामों में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने हैट्रिक लगा डाली। इससे तिलमिलायी कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर हैंडल से सिलसिलेवार ट्वीट किए। कंगना ने लिखा- आने वाले दिनों में बंगाल में जो खूनी खेल होगा उस पर आंखें बंद करना मुश्किल होगा। अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और हार के खौफनाक डर के बाद यह नई मिली शक्ति उन्हें और ज्यादा खून का प्यासा बना देगी, यह बहुत ही दिल दुखाने वाला है।

कंगना ने लिखा, 'बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं.... जिस तरह की प्रवृत्ति दिख रही है उससे पता चलता है कि वहां हिंदू अधिक संख्या में नहीं हैं, और आंकड़ों के अनुसार बंगाली मुसलमान पूरे भारत में सबसे गरीब और सबसे वंचित हैं। अच्छा है... दूसरा कश्मीर तैयार हो रहा है..।'

कंगना के इस ट्वीट पर ढेर सारे रिप्लाई आए हैं। इसमें गोरखपुर से बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'बहुत ही शर्मनाक कॉमेंट दिया है। इस मूर्ख औरत को इतनी बेहूदी बातें कहने के लिए चुनाव आयोग को इसके विरुद्ध कार्रवाई, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बीजेपी विधायक हूं और जानता हूं कि पीएम, अमित शाह, जेपी नड्डा ने बहुत ही बड़प्पन के साथ ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी।'

विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से कहा, 'लोकतंत्र है। हार जीत लगी रहती है। पीएम से लेकर अमित शाह सबने ममता को बधाई दी है। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि हम हार गए हैं कि तो बंगाल कश्मीर में बदल गया है। कभी वह महाराष्ट्र को कश्मीर बताती हैं तो कभी बंगाल को। यह उचित नहीं है। हमारी लड़ाइयां ममता से हैं हम मजबूती से लड़े...लेकिन चुनाव खत्म हो गया है कि यह कह देना कि 49 पर्सेंट वोट पाई हैं और बंगाल कश्मीर हो गया।'

अग्रवाल ने कहा कि 'चुनाव आयोग को इसको संज्ञान में लेना चाहिए। वह जीत हार को मजहबी रंग दे रही हैं। वहां 27 पर्सेंट ही मुसलमान हैं वहां क्या सब मुसलानों ने उन्हें वोट दिया? बाकी का वोट ममता को कहां से मिला... हमारी पार्टी इस तरह की बात स्वीकार नहीं करेगी। इस तरह के लोग पार्टी की छवि गिराते हैं। वह अपनी राजनीति कर रही हैं...लेकिन उन्हें अपनी गरिमा नहीं भूलनी चाहिए।'

कंगना के इसी ट्वीट पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने भी करारा जवाब दिया। मंडल ने लिखा- बंगाली आबादी 71% हिंदू है। अकेले मुसलमान 25 से अधिक सीटों पर चुनावी नतीजे तय नहीं कर सकते। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा दक्षिण बंगाल से हार गई, जहां मुस्लिम आबादी मुश्किल से 10% है। कृपया इसे स्वीकार करें। यह वास्तव में हिंदू हैं, जिन्होंने बीजेपी की पिटाई की।


Next Story

विविध