- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- बिहार चुनाव : अंतिम...
बिहार चुनाव : अंतिम चरण में सीमांचल, मिथिलांचल व चंपारण की 78 सीटों पर वोटिंग शुरू
जनज्वार। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में शनिवार को राज्य की 78 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण में प्रमुख रूप से सीमाचंल-कोसी क्षेत्र, मिथिलांचल और चंपारण इलाके की सीटों पर मतदान हो रहा है। कांटे की टक्कर में इस चरण में बढत आगामी सरकारों का स्वरूप तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस चरण में 78 सीटों पर मैदान में 1204 उम्मीदवार हैं, जिसमें 1094 पुरुष और 110 महिलाएं हैं।
Voting begins for the third and final phase of Bihar polls, 1204 candidates in fray for 78 Assembly seats.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
Voting also being held for by-election in Valmiki Nagar Parliamentary seat, following the demise of sitting JD(U) MP Baidyanath Mahato. pic.twitter.com/jwpVYdprPV
Voting for the third phase of #BiharElections is underway; visuals from polling stations in Darbhanga (pic 1 & 2) and Araria (pic 3 & 4). pic.twitter.com/z0F2ySS6C8
— ANI (@ANI) November 7, 2020
इस चरण में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भी वोट पर रहा है, जो वहां के जदयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन के कारण खाली हुई है। इस चरण में दो करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Bihar: Voters cast votes at polling booth number 195 and 196 in Kishanganj in the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/pjBrsVSOnF
— ANI (@ANI) November 7, 2020
इस चरण में चार सीटों को छोड़ शेष सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। केवल वाल्मीकिनगर, सिमरी बख्तियारपुर, रामनगर व महिषी सीट पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
इस चरण में बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चैधरी सराय रंजन से मैदान में हैं। साथ ही 12 मंत्रियों के भाग्य का भी इस चरण में ही फैसला होना है,जिनमें विजेंद्र कुमार यादव, नरेंद्र नारायण यादव, कृष्ण कुमार ऋषि, सुरेश शर्मा, खुर्शीद आलम, लक्ष्मेश्वर राय, विनोद नारायण झा, बीमा भारती, प्रमोद कुमार, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, रमेश ऋषिदेव शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण में अधिक से अधिक लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग लोकतंत्र के पवित्र पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का रिकार्ड बनाएं। उन्होंने लोगों से इस दौरान मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है।
I request all voters to participate in this festival of democracy in large numbers and set a new voting record. However, it is necessary to wear masks and maintain social distancing: PM Narendra Modi #BiharElections2020 pic.twitter.com/R74tzrIu34
— ANI (@ANI) November 7, 2020
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी वोटरों से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य के बारे में फैसला लेगा। तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं और वे अब बिहार को संभालने में अक्षम हैं।
I appeal to everyone to participate in this festival of democracy & cast their votes. In this election, Bihar will take decision on its future. Nitish Ji is tired & he is unable to handle the state: Tejashwi Yadav, RJD #BiharElections pic.twitter.com/FXg9Jpz4eO
— ANI (@ANI) November 7, 2020
वहीं, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भरोसा जताया है कि चुनाव में उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।
The way people are connecting with 'Bihar first, Bihari first', I believe our performance will be good in this phase too. One thing is very clear Nitish Kumar Ji will never become the CM: Chirag Paswan, LJP chief #BiharPolls pic.twitter.com/RsxQ8Zcgcy
— ANI (@ANI) November 7, 2020