- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- बिहार चुनाव में...
बिहार चुनाव में नौकरियों पर संग्राम, नीतीश बोले लालू-राबड़ी राज में 95 हजार तो हमारे शासन में छह लाख नौकरी मिली
जनज्वार। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग करीब-करीब आते-आते नौकरियां देने का मुद्दा एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देकर जनता दल यूनाइटेड को बैकफुट पर ला दिया है। इस जदयू नेता व एनडीए के सीएम फेस नीतीश कुमार ने कहा है कि उनके शासन में बिहार में छह लाख से अधिक युवाओं को पक्की नौकरी मिली। इसके अलावा बहुत सारे लोगों को अन्य सेवाओं में जगह मिली।
नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में कहा कि लालू-राबड़ी 15 साल सत्ता में रहे, जिसमें 10 साल बिहार और झारखंड एकीकृत रूप में था, इस दौरान उन्होंने 95 हजार नौकरियां दीं, जबकि हमारे शासन में छह लाख से अधिक नौकरियां मिलीं। इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि क्या यह संभव है कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी में ही जगह मिले। उन्होंने यह भी कहा था कि इतनी बड़ी संख्या में नौकरी के लिए पैसा कहां से आएगा।
They were in power for 15 years & Bihar and Jharkhand were one for 10 of these. Between 1990 to 2005, only 95,000 people were given jobs. In our admn, over 6 Lakhs jobs were given; besides this many others were enrolled in other services: Bihar CM Nitish Kumar in Patna (29.10) pic.twitter.com/MLWWrfnM9I
— ANI (@ANI) October 29, 2020
मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने यह कहा है कि उनकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में पहला फैसला 10 लाग पक्की सरकारी नौकरियों की भर्ती निकालने का लिया जाएगा। तेजस्वी ने यह भी बताया है कि किन विभागों में ये भर्तियों निकलेंगी। उन्होंने कहा है कि राज्य में बड़ी संख्या में सरकारी पदों की रिक्तियां हैं, जिन्हें भरा जाना आवश्यक है।
We've brought electricity to every house. If we're given a chance again, we'll install solar street lights in every village. You can switch off your bulbs but the entire village will stay illuminated entire night. It'll be done by state govt: Bihar CM Nitish Kumar in Patna(29.10) pic.twitter.com/5VesTRwoMI
— ANI (@ANI) October 29, 2020
नीतीश कुमार ने इसके साथ ही कहा है कि उन्होंने प्रदेश में हर घर तक बिजली पहुंचायी है। हर गली-कुचे में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवायी है।