Begin typing your search above and press return to search.
बिहार चुनाव 2020

तेजस्वी बोले, क्या नीतीश कुमार और सुशील मोदी चाहते हैं कि लोग बूथ से सीधे श्मशान पहुंच जाएं

Janjwar Desk
14 July 2020 12:01 PM GMT
तेजस्वी बोले, क्या नीतीश कुमार और सुशील मोदी चाहते हैं कि लोग बूथ से सीधे श्मशान पहुंच जाएं
x
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तेजस्वी ने बिहार में चुनाव टालने की मांग की और कहा कि किसी को इतना भी स्वार्थी नही होना चाहिए...

पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव टालने की मांग की है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप और बिहार में लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए उन्होंने कहा है कि मतदाताओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी बहाने उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना भी साधा है।

14 जुलाई को फेसबुक पर लाइव हुए तेजस्वी ने कहा 'मुख्यमंत्री आवास, उपमुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय, बीजेपी कार्यालय में संक्रमण पहुंच चुका है। कई मंत्री-विधायक संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा हा है। कई जिलों में पहले से लॉकडाउन लगा है। अब पूरे बिहार में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। आखिर यह क्या बताता है। यह बताता है कि बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है।'

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा 'इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवाकर नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी क्या चाहते हैं कि लोग बूथ के बाद सीधे श्मशान चले जाएं। बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति देश मे सबसे लचर है। राज्य का कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल NMCH थोड़ी बारिश में ही जलमग्न हो जाता है। अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था नहीं, मृत्यु हो जाने के बाद अस्पतालों में शवों को हटाने वाले नहीं हैं। डॉक्टरों को सुरक्षात्मक उपकरण नहीं मिल रहे।'

उन्होंने आगे कहा 'अगर सीएम और डिप्टी सीएम यह मानते हैं कि राज्य में कोरोना का संक्रमण नहीं है तो परंपरागत तरीके से चुनाव कराएं। चुनाव प्रचार परंपरागत तरीके से हो। 65 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को भी बूथ पर जाकर वोट देने की अनुमति मिले। अगर वे मानते हैं कि कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है तो चुनाव को स्थगित करें। वे चुनाव आयोग से भी यही मांग करने जा रहे हैं।'

राज्य में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले तीन दिनों में प्रतिदिन 1 हजार से ज्यादा मरीज पाए गए हैं। 14 जुलाई को गृह विभाग के अवर मुख्य सचिव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बीजेपी कार्यालय के कई लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। पिछले 24 घँटे में संक्रमण से दो डॉक्टरों की मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।

Next Story