Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

कोरोना में लगे लॉकडाउन से पति की गई नौकरी तो बन गया जिगोलो, पत्नी ने दी तलाक की अर्जी

Janjwar Desk
13 April 2021 4:20 AM GMT
कोरोना में लगे लॉकडाउन से पति की गई नौकरी तो बन गया जिगोलो, पत्नी ने दी तलाक की अर्जी
x

प्रतीकात्मक फोटो

पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में युवा की नौकरी चली गई, जिसके बाद उसने कामर्शियल सेक्स वर्कर के रूप में काम करना शुरू कर दिया, आर्थिक स्थितियां खराब होने के बाद युवा ने मजबूरन घर चलाने के लिए यह काम चुना था...

जनज्वार, नई दिल्ली। बेंगलुरु की रहने वाली 24 साल की एक महिला ने शादी के दो साल बाद पति से तलाक के लिए याचिका दाखिल की है। वजह ये है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में महिला के पति की नौकरी चली गई, जिसके बाद उसने कामर्शियल सेक्स वर्कर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। आर्थिक स्थितियां खराब होने के बाद युवा ने यह काम चुना था।

हालांकि इस बात को उसने अपनी पत्नी से छुपाए रखा। जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय व्यक्ति पहले बीपीओ में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई। इसके बाद पैसा कमाने के लिए उसने मेल एस्कॉर्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया। बेंगलुरु पुलिस की वुमेन्स हेल्पलाइन ने दोनों को अपने मतभेदों को सुलझाने की सलाह दी, लेकिन युवा दंपती के बीच इस बारे में सहमति नहीं बन पाई और अब दोनों सहमति से एक दूसरे से अलग होने के लिए तलाक ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इस दंपती की मुलाकात 2017 में बीपीओ ऑफिस की कैंटीन में हुई थी और जल्द ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। दो साल बाद दोनों ने 2019 में शादी करने का फैसला लिया और शहर में एक घर भी किराए पर लिया। लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में पति की नौकरी चली गई और उसने रोजगार के मौके तलाशने शुरू कर दिए।

कुछ महीनों के बाद महिला को लगा कि उसका पति उससे कुछ छुपा रहा है और ज्यादातर समय फोन और लैपटॉप पर लगा रहता है। इसके साथ ही उसने अलग-अलग जगहों पर जाना शुरू कर दिया था, लेकिन इस बारे में अपनी पत्नी से कभी डिटेल में बात नहीं करता। लंबे वक्त तक संदेह की स्थिति बने रहने के बाद महिला ने अपने पति के लैपटॉप का पासवर्ड पता करने के लिए अपने भाई की मदद ली।

लैपटॉप खुल जाने के बाद महिला ने पाया कि कई सारी तस्वीरों में उसका पति अन्य महिलाओं के साथ संदिग्ध अवस्था में है। हालांकि पकड़े जाने पर उसके पति ने इस बात से इनकार किया कि संदिग्ध तस्वीरों में अन्य महिलाओं के साथ वही है, लेकिन बाद में यह पता चल गया कि उसने मेल एस्कॉर्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया है और अपनी सेवाओं के लिए वह 3 हजार से 5 हजार रुपये तक लेता है और शहर में उसके कई सारे क्लाइंट्स हैं।

खुलासा होने के बाद महिला ने वुमेन्स हेल्पलाइन पर संपर्क साधा जहां पति-पत्नी को कंसल्टेशन के लिए बुलाया गया। इस बातचीत में पति ने अपने नए प्रोफेशन को स्वीकार किया और कहा कि ये काम उसे पसंद आ रहा है। हालांकि उसने ये भी कहा कि वह अपनी बीवी से प्यार करता है और उससे अलग नहीं होना चाहता। साथ में यह भी वादा किया कि वह अब कामर्शियल सेक्स वर्कर के रूप में काम नहीं करेगा।

Next Story

विविध