Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड करीब 39 हजार नए केस, 543 की मौत, कुल संक्रमित 1077618, अब तक 26816 मौतें

Janjwar Desk
19 July 2020 6:45 AM GMT
देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड करीब 39 हजार नए केस, 543 की मौत, कुल संक्रमित 1077618, अब तक 26816 मौतें
x
file photo
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,618 हो गई है। इसमें 3,73,379 केस सक्रिय हैं। 6,77,423 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, कोरोना की चपेट में आकर देश में अब तक 26,816 लोगों की जान जा चुकी है।

जनज्वार। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर कोरोना वायरस के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,618 हो गई है। इसमें 3,73,379 केस सक्रिय हैं। 6,77,423 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, कोरोना की चपेट में आकर देश में अब तक 26,816 लोगों की जान जा चुकी है।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 3,00,937 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,23,377 मामले सक्रिय हैं। अब तक 1,65,663 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 11,596 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 1,65,714 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 49,455 सक्रिय केस हैं और 1,13,856 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 2,403 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,21,582 हो गई है, जिसमें 16,711 मामले सक्रिय हैं और 1,01,274 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 3,597 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 59,652 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 36,627 केस सक्रिय हैं और 21,776 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 1,245 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में पांचवें नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 47,476 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 11,345 मामले सक्रिय हैं और 34,005 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,126 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध