Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने लगवाया कोवैक्सीन का टीका, कोरोना संक्रमित हुए

Janjwar Desk
5 Dec 2020 3:38 PM IST
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने लगवाया कोवैक्सीन का टीका, कोरोना संक्रमित हुए
x
विज ने ट्वीट किया कि वह जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले हैं और यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

चंडीगढ़। स्वेच्छा से कोविड-19 वैक्सीन का एक टेस्ट डोज लेने के कुछ दिनों बाद, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।

विज ने ट्वीट किया कि वह जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले हैं और यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

20 नवंबर को, विज को भारत बायोटेक के टीके 'कोवैक्सीन' का एक डोज दिया गया था जिसे उन्होंने स्वेच्छा से लिया था।

बताया जा रहा है कि पहला टीका लगने के बाद अनिल विज को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाने वाली थी। डॉक्टर उनके शरीर में एंटी बॉडीज बनने का अध्ययन करने वाले थे, लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीके पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Next Story

विविध