Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

देश में कोरोना खतरनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 52,531 नए मामले, 756 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार

Janjwar Desk
3 Aug 2020 11:45 AM GMT
देश में कोरोना खतरनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 52,531 नए मामले, 756 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार
x
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन 50,000 से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 लाख के पार हो गई है।

जनज्वार। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन 50,000 से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 लाख के पार हो गई है।

covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 18,04,702 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 11,87,228 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि,इनमें से 38,161 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,78,879 एक्टिव केस हैं।महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,509 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,41,2228 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 961 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,37,677 हो गई है।

महाराष्ट्र में 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 260 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 9,509 दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,41,2228 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 260 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,576 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,105 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,16,436 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,447हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 21,394 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 88,299 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में कोरोना के 2,981 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,981 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 94,911 पहुंच गई। कोरोना के कारण 51 और नई मौतों के बाद अब तक 2,226 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 98 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,8875 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,57,613 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 4,132 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 8,555 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,58,764 पर पहुंच गया है। केरल में 1,169 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 25,912 हो गई है।

दिल्ली में 961 नए मामले, 15 लोगों की मौत

पिछले महीनों के मुकाबले राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, हर दिन अभी भी हजार के करीब नए मामले दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24घंटे में 961 नए मामले दर्ज हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,37,677 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,004 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,23,317 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,762 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 57,270 हो गई है। हालांकि, 36,637 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 322लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध