Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद महिला की रहस्यमय मौत, परिजनों ने लगाया टीके के साइड इफेक्ट का आरोप

Janjwar Desk
22 Jan 2021 8:58 PM IST
गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद महिला की रहस्यमय मौत, परिजनों ने लगाया टीके के साइड इफेक्ट का आरोप
x
महिला के पति ने न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी शुक्रवार 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तक सो रही थी, उसके मन पर संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया....

गुरुग्राम। प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्र के साथ काम करने वाली एक 55 वर्षीय महिला की आज शुक्रवार 22 जनवरी की सुबह भंगरौला गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कोरोनोवायरस वैक्सीन लगाने के बाद उनकी मौत हो गई।

महिला के पति ने न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी शुक्रवार 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तक सो रही थी, उसके मन पर संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने आईएएनएस को बताया, मेरी पत्नी को 16 जनवरी को कोवैक्सीन दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।'

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि मौत का वास्तविक कारण शव परीक्षण के बाद ही साफ हो पाएगा।

गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) वीरेंद्र यादव ने कहा, 'प्रारंभिक लक्षणों से पता चलता है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। आगे की पुष्टि के लिए हमने उसकी विसरा रिपोर्ट भेजी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। हमने केंद्रीय मंत्रालय को भी इस मामले की जानकारी दे दी है।'

Next Story

विविध