Begin typing your search above and press return to search.
आर्थिक

Chhath Pooja News : जिस ललन सिंह को पटाने के लिए पीएम ने बगल वाली सीट पर बैठाया, उसी ने मोदी को बताया ' बड़का झुट्ठा '

Janjwar Desk
30 Oct 2022 11:17 AM IST
Chhath Pooja News : जिस ललन सिंह को पटाने के लिए पीएम ने बगल वाली सीट पर बैठाया, उसी ने मोदी को बताया     बड़का झुट्ठा
x
Chhath Pooja News : ललन सिंह ( Lalan Singh ) ने कहा कि चप्प्ल पहनने वालों को हवाई जहाज की सैर कराने का दावा करने वाले पीएम मोदी ( PM Modi ) 105 दिन के बच्चे से दिल्ली से पटना का वसूल रहे हैं 17 हजार रुपए किराया। यह गरीब जनता से लूट नहीं तो और क्या है।

Chhath Pooja News : पटना स्थित गंगा घाट, दिल्ली, और मुंबई की चौपाटी सहित देशभर में छठ महापर्व ( Chhath Pooja ) की तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं देश के अलग-अलग शहरों से बिहार जाने वाले लोग आसमान छूती ट्रेन और हवाई किराए को लेकर परेशान हैं। बिहार ( Bihar ) जाने वाले नौकरीपेशा लोगों की परेशानी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कभी चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज की सैर कराने का दावा करने वाले पीएम मोदी दिल्ली से पटना का हवाई किराया ( Air fair ) 17 हजार रुपए देश की सबसे गरीब जनता से लूट रहे हैं।

वो भी केवल इस बात के लिए उनकी आस्था छठ महापर्व ( Chhath Pooja ) में हैं। क्या छठी मैया में आस्था रखना पाप है। अगर नहीं, तो लोक कल्याण की बात करने वाले मोदी ( PM Modi ) कान में तेल डालकर सोये क्यों हैं? क्या उन्हें ट्रेन और हवाई जहाज किराये के नाम मची लूट दिख नहीं रही है। या फिर इसके लिए भी वित्त मंत्री, रेल मंत्री और नागरिग उड्डयन मंत्रियों को खास तमगा देंगे कि क्या खूब लूटा बिहारियों को।

आश्चर्य और दुख दोनों तब होता जब 105 दिन के बच्चे से भी विमानन कंपनियां दिल्ली से पटना का हवाई किराया 17 हजार रुपए देने के लिए मजबूर कर रही हैं। मोदी सरकार ( modi government ) की इस जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि बिहार के लोग नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के लिए छठी माता से शुभकामना नहीं बल्कि उनका सियासी करियर बंटाधार करने की दुआएं मांग रहे हैं।

लोगों का कहना है कि छठ महापर्व पर देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोगों का बिहार पहुंचना कोई नई बात नहीं है। इस दौरान बिहार के लिए हवाई सेवाओं और ट्रेन सेवाओं में इजाफा किया जाता रहा है। यूपीए सरकार तक विशेष सेवाओं का लाभ भी लोग एक समान किराए के भुगतान के आधार पर करते आये हैं। लोगों का कहना है कि मोदी ने तो बिहारियों को लूटना शुरू कर दिया है। ट्रेन का किराया हवाई जहाज के बराबर हो गया है। हवाई किराया कई गुना तक बढ़ा दिया गया है। ये लूट नहीं तो और क्या है।

जन विरोधी इन नीतियों से नाराज जेडीयू नेता और नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह ने कहा कि बिहार आने वाले लोगों को 3.5 माह के बच्चे के लिए भी 17000 रुपए खर्च करना पड़ रहा है, बड़का झुट्ठा (बड़ी झूठी) पार्टी (बीजेपी) की पोल खुल गई है। अपने ​इस ट्विट के जरिए ललन सिंह ने पीएम का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी को बड़का झुट्ठा करार दिया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि बिहार में किसी को बड़का झुट्ठा कहने का मतलब होता है हद से ज्यादा नीचे गिरा निकृष्ट आदमी। ललन सिंह ( Lalan Singh ) वहीं है जिन्हें हाल ही में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान पीछे वाली सीट से आगे बुलाकर बगल वाली सीट पर बैठने के लिए स्थान दिया था।

जेडीयू नेता ललन सिंह ( Lalan Singh ) ने पीएम मोदी ( PM Modi ) के उस बयान का भी अपने ट्विट में जिक्र करते हुए लिखा है कि हवाई चप्पल जो पहनकर घूमता है, वो मुझे हवाई जहाज में दिखना चाहिए। आगे उन्होंने लिखा है कि अपने वादे के विपरीत पीएम मोदी लोक-आस्था के विश्वविख्यात महापर्व छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार आने वाले लोगों को 3.5 माह के बच्चे के लिए भी 17000 रुपए खर्च करवा रहे हैं। बड़का झुट्ठा (बड़ी झूठी) पार्टी (बीजेपी) की पोल खुल गई है।

दअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा लेकिन छठ पूजा पर ट्रेनों में रिजर्वेशन न होने से हवाई जहाज से बिहार जा रहे लोगों से एयरलाइनों द्वारा बेतहाशा किराया वसूला जा रहा है।

Next Story

विविध