Petrol-Petrol, Diesel Price Today : आज पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बरकरार, महंगी कीमतों से ग्राहकों को कोई राहत नहीं
Petrol-Petrol, Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर, ईंधनों की कीमत में कोई बदलाव नहीं
Petrol Ka Dam : अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिससे लोगों को राहत मिली हुई है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव गिरता ही जा रहा है। बात दें कि बीते गुरुवार शाम को ब्रेंट क्रूड 88.51 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, इसके बावजूद घरेलू तेल की कंपनियों ने भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थिर रखा हुआ है, जिससे लोगों को त्योहारी सीजन में राहत मिली हुई है।
चार महानगरों में ईंधन का दाम
- दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
- कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 106.3 रुपए प्रति लीटर है। वहीं 1 लीटर डीजल 92.76 रुपए है।
- मुंबई में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 111.35 रुपए प्रति लीटर है। वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर है।
- चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 110.85 रुपए प्रति लीटर है। वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 92.96 रुपए प्रति लीटर है।
21 मई को सरकार ने काम कर दी थी एक्साइज ड्यूटी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 21 मई को बड़ा परिवर्तन हुआ था। केंद्र द्वारा 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। जिसके बाद से कई राज्यों ने अपने यहां इस पर से वैट कम किया था, इसलिए तेल के दाम कम हुए हैं।
SMS से जाने अपने शहर में पेट्रोल डीजल का दाम
पेट्रोल डीजल के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक एसएमएस (SMS) के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑइल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और आपको पेट्रोल डीजल की कीमत पता चल जाएगी|
पेट्रोल में टैक्स का कितना हिस्सा
बात दें कि बाजार में बिकने वाले पेट्रोल व डीजल के जितने लोग पैसे देते हैं, उसका आधे से ज्यादा हिस्सा केंद्र सरकार और राज्यों का टैक्स के रूप में होता है| अनुमान लगाया जाता है कि 55.5 प्रतिशत टैक्स पेट्रोल पर और 47.3 प्रतिशत टैक्स डीजल पर लोगों से लिया जाता है|
हर रोज अपडेट की जाती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।