Begin typing your search above and press return to search.
आर्थिक

Petrol Ka Dam: चार महीने बाद आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितने रुपये चुकाने होंगे

Janjwar Desk
22 March 2022 3:36 AM GMT
देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी की जेब हुई खस्ताहाल
x

देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी की जेब हुई खस्ताहाल

Petrol Ka Dam: देश में डीजल पेट्रोल के दाम में एक बार फिर इजाफा हो गया है. 137 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ है.

Petrol Ka Dam: देश में डीजल पेट्रोल के दाम में एक बार फिर इजाफा हो गया है. 137 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये से बढ़कर 96.21 हो गई है. वहीं, डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आर्थिक राजधानी मुंबई में भी महंगा हुआ डीजल पेट्रोल: वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के रेट में इजाफा होने के बाद दाम 109.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

चार महीने बाद बढ़े डीजल पेट्रोल के भाव: गौरतलब है कि बीते 4 महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 4 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी. जिसके बाद अब इनके दामों में बदलाव किया गया है.

कोलकाता और चेन्नई में कितनी है कीमत: दिल्ली की तरह कोलकाता और चेन्नई में भी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है. जबकि, पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 105.51 रुपये हो गया है. वहीं, चेन्नई में एक लीटर डीजल का दाम 92.19 रुपये हो गया है. जबकि, पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये बढ़कर हो गया है.

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट: करीब चार महीने के बाद आज डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफा किया गया है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो इसे आप बड़े आराम से SMS के जरिए भी जान सकते हैं. आज का रेट जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224 992 249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222 201 122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223 112 222 नंबर पर भेज सकते हैं

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध