Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

धरने पर बैठे IIMC छात्रों ने अब शुरू की भूख हड़ताल, कहा RSS की प्रयोगशाला बन चुका है पत्रकारिता का सर्वोच्च संस्थान

Janjwar Desk
13 Feb 2023 8:12 AM GMT
धरने पर बैठे IIMC छात्रों ने अब शुरू की भूख हड़ताल, कहा RSS की प्रयोगशाला बन चुका है पत्रकारिता का सर्वोच्च संस्थान
x

धरने पर बैठे IIMC छात्रों ने अब शुरू की भूख हड़ताल, कहा RSS की प्रयोगशाला बन चुका है पत्रकारिता का सर्वोच्च संस्थान

हड़ताल करने वाले छात्रों का आरोप है, IIMC अब RSS की एक प्रयोगशाला से ज़्यादा और कुछ भी नहीं है। बीते दिनों यहां एक गेस्ट फैकल्टी को इसलिए हटा दिया गया था, क्योंकि उन्होंने टेलीविजन मीडिया की आलोचना की थी...

hunger strike of IIMC Student : IIMC के हिंदी पत्रकारिता विभाग के कुछ छात्र 3 फरवरी से अपनी कई मांगों को लेकर कैंपस में धरने पर बैठे हैं और अब 11 फरवरी से भूख हड़ताल शुरू कर ​दी है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज 13 फरवरी को IIMC कैंपस में मीडिया को आमंत्रित किया है और कहा है कि वह प्रेस के सामने हड़ताल के लिए जिम्मेदार मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

IIMC में हो रहे छात्रों के भूख हड़ताल के संदर्भ में जारी रिलीज में हड़ताल कर रहे छात्रों ने लिखा है, जैसा कि सोशल मीडिया के ज़रिए आपको थोड़ा बहुत ज्ञात होगा कि हम बीते एक सप्ताह से अपने संस्थान में धरने पर बैठे हैं। हम इससे पहले भी एक बार अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे, लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद हमने तत्काल ही उसे स्थगित कर दिया था।

हिंदी पत्रकारिता विभाग के आशुतोष कुमार की तरफ से जारी इस रिलीज में लिखा गया है 'मैं आपको इस बारे में थोड़ा बताना चाहूंगा। IIMC देश में पत्रकारिता का एक सर्वोच्च संस्थान माना जाता है, लेकिन शायद अब यह एक इतिहास बन चुका है। अब यह जगह RSS की एक प्रयोगशाला से ज़्यादा और कुछ भी नहीं है। बीते दिनों यहां एक गेस्ट फैकल्टी को इसलिए हटा दिया गया था, क्योंकि उन्होंने टेलीविजन मीडिया की आलोचना की थी।'

आगे लिखा है, यहां कोर्स वर्क से ज़्यादा यहां इस बात को फीड करने को तवज्जो दी जाती है कि कैसे अब तक हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया है? साइंटिफिक टेंप्रामेंट और रेशनालिटी की जगह पोंगापंथी अब यहां पर ज़्यादा हावी है। सबसे ज़्यादा दुखद यह है कि छात्र जब कक्षा में कोई क्रिटिकल सवाल करते हैं तो उन्हें चुप कराकर बैठा दिया जाता है, और एक दो मौके पर उन्हें सवाल पूछने पर "माओवादी" भी कहा गया। '

छात्रों का आरोप है, 'IIMC प्रशासन और हिंदी विभाग के कोर्स डायरेक्टर ने साथी छात्रों को ही टूल बनाकर हमारे पीछे छोड़ दिया है। इससे कक्षा में लोकतांत्रिक मूल्यों का तो हनन हो ही रहा है, साथ ही हमारे कुछ साथियों में भारी असुरक्षा का भी बोध है। IIMC प्रशासन ने उन दोषियों के खिलाफ अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है, और यहां तक की डिसिप्लिनरी कमिटी की रिपोर्ट भी जारी नहीं की है। इस कमिटी और प्रशासन के लोग खुद हमें धमकियां देते हैं। ऐसी असुरक्षा के बीच क्लास करना हमारे लिए संभव नहीं है।'

रिलीज जारी कर छात्रों ने कहा कि आज हमारे भूख हड़ताल का दूसरा दिन था और जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती, हम अपना अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखेंगे। आप सभी से अनुरोध है कि कल 2 बजे आप सभी IIMC कैंपस आएं, जहां हम इन मुद्दों पर आपसे विस्तार में बात करेंगे।'

Next Story

विविध