Patna News : प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी की बेरहमी से पिटाई, ADM को सस्पेंड कर उठी जेल में डालने की मांग
प्रतीकात्मक फोटो
Patna News : बिहार के पटना में आज सोमवार को पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया। पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई। पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स पर प्रदर्शन के दौरान इतनी लाठियां मारीं कि प्रदर्शनकारी का खून बहने लगा, जिसके बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया। पुलिस की इस बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद अब पटना ADM को सस्पेंड करके के साथ साथ जेल में डालने की मांग उठ रही है।
DM ने दिए मामले के जांच के आदेश
करीब 5 हजार CTET और BTET पास कैंडिडेट डाकबंग्ला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। पटना DM ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है। ये कैंडिडेट्स सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे थे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनात थी। ये कैंडिडेट बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। CTET, BTET पास इन कैंडिडेट्स की मांग थी कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए।
नियुक्ति को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे थे प्रदर्शन
2019 के STET परीक्षा में पास शिक्षक कैंडिडेट्स का कहना है कि हम लोग मेरिट लिस्ट वाले हैं और अभी तक हम लोगों की समस्या सरकार ने नहीं सुलझाई है। नई सरकार बनने के बाद आज हम लोग राजभवन मार्च करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। बावजूद इसके सड़क पर खड़े होकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं।
बिहार में STET परीक्षा 8 साल बाद हुई थी। नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया। जनवरी 2020 में ऑफलाइन मोड में परीक्षा हुई, लेकिन 2-3 सेंटरों पर फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर उसे रद्द कर दिया गया। दोबारा परीक्षा सितंबर 2020 में हुई। तब ये ऑनलाइन हुई थी।
समस्या का समाधान होने तक करते रहेंगे प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन साल से अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। शिक्षा विभाग हमारी मांग को अनसुनी करता आया है। नई सरकार बनने के बाद हम लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समस्या जब-तक नहीं सुलझेगी, हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।