Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

यूपीएससी 2019 का फाइनल रिजल्द जारी, प्रदीप सिंह बने ऑल इंडिया टाॅपर, यह है सूची

Janjwar Desk
4 Aug 2020 6:45 AM GMT
यूपीएससी 2019 का फाइनल रिजल्द जारी, प्रदीप सिंह बने ऑल इंडिया टाॅपर, यह है सूची
x
यूपीएससी टाॅप टेन में तीन महिलाओं ने जगह बनायी है। महिलाओं में प्रतिभा वर्मा टाॅप रही हैं, जिन्हें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ हैै।

जनज्वार। लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा प्रशासनिक सेवा (सिविल सर्विस) के लिए ली जाने वाली वार्षिक परीक्षा का अंतिम परिणाम (UPSC 2019 Final Result) मंगलवार (4 August 2020) को आ गया। यह रिजल्ट सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण के बीच इंटरव्यू पिछले दिनों लिया गया था। इस परीक्षा में प्रदीप सिंह टाॅपर हुए हैं। उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

इनके अलावा दूसरे स्थान पर जतिन किशोर, तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा, चैथे स्थान पर हिमांशु जैन, पांचवें स्थान पर जयदेव सी एस, छठे स्थान पर विशाखा यादव, सातवें स्थान पर गणेश कुमार भास्कर, आठवें स्थान पर अभिषेक सर्राफ, नौवें स्थान पर रवि जैस, दसवें स्थान पर संजिता महामात्र रही हैं। टाॅप टेन में तीन महिलाओं ने जगह बनायी है।

इस साल विभिन्न संवर्ग में कुल 829 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आप पूरी सूची यूपीएससी के नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक में देख सकते हैं :


यूपीएससी की मुख्य परीक्षा सितंबर 2019 में ली गई थी और उसमें सफल अभ्यर्थियों का फरवरी से जुलाई 2020 के बीच इंटरव्यू लिया गया था। इसके बाद मंगलवार, चार अगस्त को परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया।

यूपीएससी ने अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जिस पर वे फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए फोन नबर 011-23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवस के दिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक फोन किया जा सकता है।

यूपीएससी ने कहा है कि परीक्षार्थियों का पूर्ण रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाने के 15 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा।



Next Story

विविध