Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

5 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती इंदौर इं​जीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत, पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग

Janjwar Desk
25 Feb 2023 5:54 PM IST
5 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती इंदौर इं​जीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत, पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग
x

5 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती इंदौर इं​जीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत, पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग

Indore news : इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में 20 फरवरी 2023 को रिपोर्ट कार्ड न मिलने से नाराज कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने महिला प्राचार्य पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। 90 प्रतिशत जली हुई हालत में विमुक्ता शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था..

Indore news : इंदौर में पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खियों में रहीं बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की आज शनिवार 25 फरवरी की तड़के इंदौर स्थित चोइथराम अस्पताल में मौत हो गयी है। वे पिछले 5 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी और अंतत: उनकी मौत हो गयी। विमुक्ता शर्मा पर उनके पूर्व छात्र ने 5 दिन पहले पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुयी थी।

जानकारी के मुताबिक इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में 20 फरवरी 2023 को रिपोर्ट कार्ड न मिलने से नाराज कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने महिला प्राचार्य पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। 90 प्रतिशत जली हुई हालत में विमुक्ता शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने शुरू में ही जिंदगी की उम्मीद को लेकर हाथ खड़े कर दिये थे।

विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालने के आरोपी इंजीनियरिंग कॉलेज क पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी थी इस मामले में एडिशनल एसपी (ग्रामीण) शशिकांत कनकने ने बताया दिया था, विजयश्री नगर कालनी नगर निवासी आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार 24 फरवरी की दोपहर जिला कोर्ट (महू) में पेश करके शनिवार 25 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में सामने आया है कि अधिकारियों ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़कने के आरोपी आशुतोष से घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ भी की और घटना का नाट्य रुपांतरण करवाया। पुलिस ने आशुतोष के पास से लाइटर, बाइक और वो बाल्टी बरामद की है, जिसकी मदद से उसने अपनी प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले किया था।

आशुतोष द्वारा पेट्रोल खरीदने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हो चुकी है। खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी आरोपी को ले गये, जहां से उसने बाइक में पेट्रोल भरवाया था। कर्मचारियों ने आशुतोष की पहचान की और सीसीटीवी फुटेज से भी पेट्रोल भरवाये जाने की पुष्टि हो चुकी हैं पुलिस ने गवाहों के कोर्ट के समक्ष धारा-164 के तहत बयान दर्ज करवा लिये थे।

जानकारी के मुताबिक सोमवार 20 फरवरी की शाम को लगभग 4.30 बजे सिमरोल स्थित बीएम कालेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा जब कॉलेज से घर जाने के लिए निकली थीं तो कॉलेज का पूर्व छात्र आशुतोष डिब्बे में पेट्रोल लेकर आया और उन पर छिड़क दिया। वे कुछ समझ पातीं, इससे पहले उसने उन पर आग लगा दी। गंभीर अवस्था में उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के दौरान आरोपित आशुतोष भी आग की चपेट में आ गया। उसका हाथ और सीना झुलस गया।

मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपित पूर्व छात्र आशुतोष विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद तिंछा फाल आत्महत्या करने चला गया था, जहां पर एक चौकीदार ने उसे देख लिया और पुलिस को बुला लिया।

पुलिस को पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि वह सातवें सेमेस्टर में फेल हो गया था और इसके बाद उसने सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ दी थी। उसकी परीक्षा का रिजल्ट जुलाई 2022 में आ गया था, लेकिन बार-बार कॉलेज जाने के बाद भी जब मार्कशीट नहीं दी जा रही थी, तो वह आक्रोशित हो गया। उसकी प्रिंसिपल के लिए नफरत इस कदर बढ़ गयी कि उसने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र आशुतोष ने पहले भी कॉलेज के एक प्रोफेसर विजय पटेल पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

Next Story

विविध