Begin typing your search above and press return to search.
गवर्नेंस

Indian Railway Jobs News : भारतीय रेलवे में अब नहीं होगी बहाली! जानिए बढ़ई, माली और दफ्तरी समेत कौन सी नौकरियां होंगी खत्म?

Janjwar Desk
2 May 2022 1:15 PM IST
Indian Railway Jobs News : भारतीय रेलवे में अब नहीं होगी बहाली! जानिए बढ़ई, माली और दफ्तरी समेत कौन सी नौकरियां होंगी खत्म?
x

Indian Railway Jobs News : भारतीय रेलवे में अब नहीं होगी बहाली! जानिए बढ़ई, माली और दफ्तरी समेत कौन सी नौकरियां होंगी खत्म?

Indian Railway Jobs News : अंग्रेजों के जमाने से स्टेशनों और दफ्तरों में कार्य करने वाले सहायक कुक (Assistant Cook), बिल पोस्टर (Bill Poster), टाइपिस्ट (Typist), माली (Mali), दफ्तरी (Daftari), बढ़ई (Badhai), खलासी (Khalasi) और पेंटर (Painter) व कारखानों में ब्वायलर आदि शॉपों में तैनात कर्मी अब रेलवे के लिए किसी काम के नहीं रह गए हैं...

Indian Railways Jobs News : भारतीय रेलवे (Indian Railway) में बढ़ई माली और दफ्तरी के पद अनुपयोगी घोषित कर दिए गए हैं। इसका मतलब है कि इन पदों को अब सरेंडर कर दिया जाएगा और इन पर बहाली नहीं होगीं। रेलवे के निजीकरण के आरोपों की बीच रेल में अब इन पदों की नौकरियां खत्म करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। अब कभी इन पदों पर नियुक्ति नहीं होगी। फिलहाल जो कर्मजारी इन पदों पर तैनात हैं उन्हें रेलवे के अन्य पदों पर समायोजित कर करते हुए तैनात किया जाएगा। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि अंग्रेजों के जमाने से स्टेशनों और दफ्तरों में कार्य करने वाले सहायक कुक (Assistant Cook), बिल पोस्टर (Bill Poster), टाइपिस्ट (Typist), माली (Mali), दफ्तरी (Daftari), बढ़ई (Badhai), खलासी (Khalasi) और पेंटर (Painter) व कारखानों में ब्वायलर आदि शॉपों में तैनात कर्मी अब रेलवे के लिए किसी काम के नहीं रह गए हैं। अब इन पदों पर कार्यरत कर्मियों को जरूरत के हिसाब से दूसरे विभाग के कार्यस्थलों पर समायोजित करने की प्रक्रिया चल रही है। विभागीय समीक्षा के बाद इन पदों को समाप्त कर सरेंडर कर दिया जाएगा। भविष्य में इन पदों पर दोबारा भर्ती नहीं होंगी। कर्मचारियों से खाली होने वाले विभागों के कार्य अब आउटसोर्स की मदद से निपटाए जाएंगे।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की ओर से सभी जोनल महाप्रबंधकों को भेजा गया पत्र

रेलवे का मानना है कि बढ़ते तकनीकी माहौल में इन पदों पर तैनात कर्मियों के पास अब पर्याप्त कार्य नहीं रह गए हैं। जबकि कुछ कार्यस्थलों पर जहां कर्मचारियों की आवश्यकता है और वहां आउटसोर्सिंग से कार्य कराए जा रहे हैं। इसके चलते रेलवे का खर्च भी बढ़ रहा है ऐसे में मानव संसाधन के मद में हो रहे खर्चों को कम करने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी है।

दूसरे पदों पर समायोजित किए जाएंगे कर्मचारी

बोर्ड अध्यक्ष ने खर्चों को कम करने पर जोर दिया है। उनका कहना है कुल खर्च का 67 प्रतिशत मानव संसाधन पर होता है। इसके लिए रेलवे प्रशासन कम कार्य वाले पदों पर तैनात कर्मियों को दूसरे कार्यस्थलों पर समायोजित करे। खाली हो रहे पदों को सरेंडर कर आवश्यक कार्य आउटसोर्स से पूरे कराए जाएं। कार्यस्थलों के पद और कार्य की रिपोर्ट व आउटसोर्स के लिए प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेजा जाएग ताकि खर्चों को कम के उपाय सुनिश्चित किए जा सकें।

पदों को सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू हुई

वहीं रेलवे प्रशासन ने बोर्ड अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन ने तो पदों को सरेंडर करने की प्रक्रिया पहले से शुरू कर दी है। लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में सहायक लोको पायलटों के 434 पदों को समाप्त करने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग में सफाईकर्मियों के 120, रेलवे स्कूलों के टीजीटी व पीजीटी के 100 पद तथा यांत्रिक कारखाना में 50 सहित करीब 1300 पदों को सरेंडर करने की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है। यह तब है जब पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न श्रेणियों में स्वीकृत 60 हजार कर्मचारियों के पद के सापेक्ष 14329 पद खाली हैं।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध