- Home
- /
- सिक्योरिटी
- /
- मशहूर बॉलीवुड अभिनेता...
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
जनज्वार। पहले से ही कोरोना महामारी की त्रासदी झेल रही दुनिया से इस बीच एक से एक बुरी खबर आ रही है। बॉलीवुड की भी कोरोना लॉकडाउन के बाद एक से एक बुरी खबरें आयी हैं।
अब आज एक और चौकाने वाली खबर सामने आयी है। टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में छा जाने वाले एमएस धोनी फेम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आज 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर उन्होंने इतना घातक कदम क्यों उठाया। सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय हीरो थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्टर की थी।
Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9
सुशांत ने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था, पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी। फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की खूब तारीफ भी हुई थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी। ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था। सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी, जिसमें वे सारा अली खान के अपोजिट नजर आये थे।
कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है। अप्रैल के महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे चर्चित कलाकारों का निधन हुआ था, वहीं हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। अब उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने सबको चौंकाकर रख दिया है।
लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है... 'धोनी' के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 14, 2020
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!#SushantSinghRajput pic.twitter.com/ZyliRga6Cc
अभी कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय दिशा के साथ उनका एक करीबी दोस्त मौजूद था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शरद प्रताप सिंह लिखते हैं, 'MS धोनी फ़िल्म में कभी न भूलने वाले माही के किरदार वाले "सुशांत सिंह राजपूत" अब हमारे बीच नही रहे। महज़ 34 साल के अपने जीवन में अगर कोई इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद खुदकुशी करे ले तो समझा चाहिए कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर दिखने वाली चमक-दमक की दुनिया में हर कोई अंदर से भी उतना ही खुश हो या अवसादग्रस्त ना हो इसकी कोई गारंटी नहीं।'
Saddened to know about the unfortunate demise of actor #SushantSinghRajput. He was a young, multi-talented actor who graced the silver screen with his charisma.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 14, 2020
We must prioritise our mental well being and never shy away from expressing ourselves to our loved ones. ॐ शांति: pic.twitter.com/LeNsZVf7pm
ट्वीटर पर उनके निधन के बाद #SushantSinghRajput ट्रेंड कर रहा है। तमाम राजनेता और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर रहे हैं।