Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

न्यू लेबर कोड लाकर काम के घंटे 12 करने पर आमादा, 33 प्रतिशत मजदूरों की हो जायेगी अनिवार्य छंटनी

Janjwar Desk
27 Jan 2024 3:46 PM GMT
न्यू लेबर कोड लाकर काम के घंटे 12 करने पर आमादा, 33 प्रतिशत मजदूरों की हो जायेगी अनिवार्य छंटनी
x
2017 में भारत सरकार ने न्यूनतम मजदूरी का वेज रिवीजन किया, लेकिन उत्तर प्रदेश में 2014 के बाद से इसे नहीं किया गया। परिणामस्वरुप केंद्र सरकार के सापेक्ष प्रदेश में मजदूरी दर बेहद कम है और इस महंगाई में मजदूरों के लिए अपने परिवार का जीवन यापन करना कठिन होता जा रहा है....

Lucknow news : उत्तर प्रदेश की शेड्यूल इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के पिछले पांच सालों से वेज रिवीजन न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए बेकरी मजदूरों की बैठक में न्यूनतम मजदूरी के वेज रिवीजन को तत्काल करने और 26000 रुपए मासिक वेतन देने की मांग की गई।

बैठक में मजदूरों के सवालों पर केन्द्रीय श्रम संगठनों के 16 फरवरी को आयोजित अखिल भारतीय विरोध दिवस का समर्थन किया गया और प्रदेश में जारी एजेण्डा यूपी मुहिम में शामिल होने का निर्णय लिया गया।

लखनऊ के ऐशबाग में बेकरी मजदूरों की बैठक को संबोधित करते हुए वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने कहा कि प्रदेश में 93 प्रतिशत मजदूर दस हजार रूपये से कम वेतन पर काम करने के लिए मजबूर हैं। 2017 में भारत सरकार ने न्यूनतम मजदूरी का वेज रिवीजन किया, लेकिन उत्तर प्रदेश में 2014 के बाद से इसे नहीं किया गया। परिणामस्वरुप केंद्र सरकार के सापेक्ष प्रदेश में मजदूरी दर बेहद कम है और इस महंगाई में मजदूरों के लिए अपने परिवार का जीवन यापन करना कठिन होता जा रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार और शासन को पत्र दिए गए, वार्ता की गई, विधानसभा में सवाल उठा जिस पर श्रम मंत्री ने कहा कि 6 महीने बाद वेज रिवीजन के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। यह मजदूरों के साथ क्रूर मजाक है, क्योंकि पहले ही वेज रिवीजन में पांच साल का विलंब हो चुका है। ऐसी स्थिति में तत्काल प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी का वेज रिवीजन किया जाना चाहिए।

दिनकर कपूर ने कहा कि मोदी सरकार न्यू लेबर कोड लाकर काम के घंटे 12 करने पर आमादा है, जिसके कारण 33 प्रतिशत मजदूरों की अनिवार्य तौर पर छंटनी हो जाएगी और मजदूरों का जीवन बेहद असुरक्षित हो जायेगा। यह लेबर कोड आधुनिक गुलामी का दस्तावेज है। न्यू लेबर कोड की समाप्ति और मजदूरों की सामाजिक व जीवन सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न विचार समूहों के लोगों ने मिलकर एजेंडा यूपी की मुहिम शुरू की हुई है, जिसके साथ मजदूरों को भी जुड़ना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता बेकरी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम और संचालन मंत्री मोहम्मद नेवाजी ने किया। बैठक में मोहम्मद मुबारक, अलाउद्दीनए इजराफिल, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद मुस्ताक, ऐनुल, मोहम्मद जुबेर, जैनुल समेत कई लोगों ने अपनी बात रखी।

Next Story

विविध