Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

17वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल 2 दिसंबर से उसरू में होगा आयोजित, सिनेमा जगत की कई महत्वपूर्ण करेंगी भागीदारी

Janjwar Desk
30 Nov 2023 11:31 AM GMT
17वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल 2 दिसंबर से उसरू में होगा आयोजित, सिनेमा जगत की कई महत्वपूर्ण करेंगी भागीदारी
x
Ayodhya news : अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में चयनित भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्में, लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अतिथियों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा....

अयोध्या। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 17वां संस्करण 2-3 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लगातार 17 सालों से हो रहे इस फिल्म फेस्टिवल में न सिर्फ देश के दिग्गज बल्कि अंतराष्ट्रीय फिल्म निर्माता भी शामिल होंगे। फिल्म फेस्टिवल गुरू नानक कॉलेज, उसरू में आयोजित होगा। यह फिल्म फेस्टिवल पूरे विश्व में निरतंर अपनी खास पहचान बना रहा है। इस बार भी देश-दुनिया की तमाम वैश्विक सिनेमा हस्तियां इस समारोह में शामिल हो रही हैं।

फेस्टिवल में देश-विदेश की जिन महत्त्वपूर्ण और सरोकारी फिल्मों में प्रदर्शन किया जायेगा, उनका चयन भी जूरी द्वारा कर लिया गया है। ये यूपी का पहला ऐसा फिल्म फेस्टिवल है, जो काकोरी एक्शन के महानायक पंडित राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और अशफाक उल्लाह खान की याद में बगैर किसी स्पांसरशिप के प्रतिवर्ष होता रहा है। इसका महत्व ऐसा है कि दर्जनों देशों के सैकड़ों फिल्मकार अपनी फिल्में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजते रहे हैं, बल्कि खुद भी खिंचे चले आते हैं।

ये हस्तियां होंगी शामिल

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और दस्तावेजी फिल्म निर्माता डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता-एंकर चार्ल्स थॉमसन, म्यूजिक डायरेक्टर राहुल बी सेठ, फिल्म अभिनेता डेविड ब्राउन, ईरानी फिल्म कला निर्देशक सना नोरोजबेगी, फिल्म अभिनेता ऋषि भूटानी, राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी, फिल्म निर्देशक मीर सरवर, फेस्टिवल ज्यूरी चेयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर मोहन दास, श्री विश्वनाथ फिल्मनाथ फिल्म्स के फॉउन्डिंग चेयरमैन त्रिलोकी नाथ वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक रज्जब अली के वंशज शेख जावेद नियाज अहमद, एरीगेशन एंड वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव आईएएस डॉ. हीरा लाल, गुरूनानक एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेट्री प्रीतपाल सिंह पाली, लाइन प्रोड्यूसर अरुण सिंह डिक्की, कास्ट्यूम डिजाइनर खुशी क्षत्रिय आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ऐसी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में चयनित भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्में, लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अतिथियों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा। ज्यूरी द्वारा चयनित फिल्मों से जुड़े प्रवीण हिंगोनिया, विवेक गेरा, आदित्य वर्मा, पवन केके नागपाल, निरनिमेश दुबे, फबिन थोमस, नीपन धुलिया, मुकेश कुमार, बृजेश टांगी, शोएब अहमद शाव्ल, लवलेश खनेजा, मनीश तिवारी, मुदित सिंघल, पवन पोकुरी, मानसी दाधीच माहुर, रुद्र प्रताप ओझा, लव पाठक, विवेक शर्मा, शुभांक चौबे आदि भी फिल्म समारोह का हिस्सा बनेंगे। दो दिवसीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन समारोह 2 दिसंबर को 11 बजे दिन में शुरू होगा।

20 से अधिक देशों की 286 फ़िल्में हुई थीं प्राप्त

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि 17वें संस्करण के लिए पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं, जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रेस वार्ता में ओम प्रकाश सिंह, जनार्दन पांडे बबलू पंडित, सुल्तान खान, आशीष अग्रवाल मौजूद रहे।

Next Story

विविध