दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप का आरोप, सलमान खान और उनके परिवार ने किया मेरा करियर तबाह
जनज्वार। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद परिस्थितियों में आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और कॉकस की बातें एक बार फिर सुर्खियां बनने लगी हैं। कंगना राणावत, रवीना टंडन के बाद दंगल फेम रेसलर बबिता फोगाट ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के आरोप लगाए।
अब 'दंगल' फ़िल्म के निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप सलमान खान और करण जौहर जैसे बॉलीवुड स्टारों पर संगीन और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो आगे समय बताएगा, पर ऐसे खुलासों के बाद बॉलीवुड का स्याह पक्ष एक बार फिर सामने आ रहा है।
अभिनव सिंह राजपूत वर्ष 2010 में रिलीज फ़िल्म 'दबंग' के निदेशक हैं। दबंग के निर्माता अरबाज खान हैं, जो सलमान खान के भाई हैं। इस फ़िल्म से ही सोनाक्षी सिन्हा लांच हुईं थीं। ऐसे में उनके द्वारा सलमान खान एंड फैमिली पर लगाए गए आरोप मायने रखते हैं। अपने लंबे फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि 'दबंग' की सफलता के बाद सलमान खान और उनके परिवार ने उनका कैरियर ही बर्बाद कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी जिंदगी तबाह करने की कोशिश की गई, उन्हें जान से मारने और घर की औरतों का रेप करवाने जैसी धमकी दी गई।
अभिनव सिंह कश्यप ने लिखा 'सबसे पहले यशराज फिल्म्स की जांच हो। जांच करना पुलिस का काम है, लेकिन ये वो टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी है जो दूसरों का कैरियर बनाते नहीं, खत्म कर देते हैं। 10 सालों तक खुद भुगते के बाद मैं कह सकता हूं कि इनमें वो दम है कि ये आपको सुसाइड करने के लिए विवश कर सकते हैं। पहले ये होटलों और पार्टियों में फ्री में बुलाकर आपको लुभाते हैं, आपके आत्मविश्वास को तोड़ते हैं। फिर कुछ सालों के कॉन्ट्रैक्ट में बांधते हैं। इसके बाद आप इनकी कठपुतली बन जाते हो। इनके कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने की भरपाई का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। ये ना सिर्फ उस एजेंसी, बल्कि बाकी कई बड़ी एजेंसियों से भी आपको बैन करा देते हैं। सालों तक ये आपको घुमाते रहते हैं,जबतक कलाकार सुसाइड न कर ले और धंधे में न घुस जाए। मेरा अनुभव भी कुछ अलग नहीं है।'
रवीना टंडन ने भी एक के बाद एक ट्विट कर इंडस्ट्री के एक काले चेहरे को सामने रखा था। उन्होंने ट्विट कर कहा था कि अभिनेताओं द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड के लिए उन्हें कई बार फिल्मों से निकलवाया गया, उनके बारे में झूठी कहानियां गढ़ीं गईं, उन्हें पागल तक घोषित किया गया।
"mean girl"gang of the industry.Camps do exist.Made fun of,bn removed from films by Heroes,their girlfriends,Journo chamchas&their career destroying fake media stories.Sometimes careers are destroyed.U struggle to keep afloat.fight backSome survive Some Dont.#oldwoundsrevisited
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 15, 2020
अनुराग कश्यप ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी लिखा है कि उन्हें धमकी दिए जाने को लेकर उन्होंने पुलिस रिपोर्ट भी की थी और वह केस आज भी ओपन है।
उन्होंने लिखा 'दबंग की सफलता के बाद उन्हें 'दबंग2' बनाने का मौका नहीं दिया गया, क्योंकि अरबाज खान को वह फ़िल्म करनी थी।
अनुराग ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया है, 'उन्होंने लगातार मुझे दबाने की कोशिश की। उन्हें डराया-धमकाया गया। जान से मारने और परिवार की, औरतों के रेप की धमकी दी गई। इतना तनाव और दबाव दिया गया कि 2017 में मेरा तलाक हो गया। अलग-अलग नंबरों से धमकी के फोन आते थे। पुलिस में रिपोर्ट की। सब जानते हैं कि वो सोहेल खान है।'
अभिनव यहां ही नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा 'श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ मेरी अगली फिल्म अरबाज ने बंद करवा दी। फिर मैं बायोकॉन के साथ जुड़ा, वहां भी यही किया गया। बाद में रिलायंस इंटरटेनमेंट के साथ 'बेशरम' बनाई। सलमान ने रिलीज के पहले ही नेगेटिव पब्लिसिटी करा दी, जिससे कोई डिस्ट्रीब्यूटर खरीदने को तैयार नहीं था। जैसे-तैसे फ़िल्म रिलीज हुई और 58 करोड़ की कमाई भी की।'