Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

‘आजमगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है’ कहकर अमित शाह बोल रहे झूठ, 5 माह से खिरियाबाग में अपनी जमीन के लिए आंदोलन कर रहे किसान-मजदूर

Janjwar Desk
8 April 2023 7:11 PM IST
‘आजमगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है’ कहकर अमित शाह बोल रहे झूठ, 5 माह से खिरियाबाग में अपनी जमीन के लिए आंदोलन कर रहे किसान-मजदूर
x

‘आजमगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है’ कहकर अमित शाह बोल रहे झूठ, 5 माह से खिरियाबाग में अपनी जमीन के लिए आंदोलन कर रहे किसान-मजदूर

खिरिया बाग में 5 महीने से किसान मजदूर कर रहा जमीन की पहरेदारी, आंदोलनकारी कह रहे हैं जान दे देंगे, पर अपनी जमीन पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देंगे...

Azamgarh news : किसानों मजदूरों ने कहा कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को खिरिया बाग की माताओं बहनों से मिलने का वक्त नहीं है और झूठ बोलने का वक्त है। मीडिया में आया गृहमंत्री का बयान झूठ का पुलिंदा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आजमगढ़ समेत यूपी में पांच अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे बन रहे हैं। किसान मजदूर 5 महीने से अधिक समय से खिरिया बाग में अपने जमीन मकान की पहरेदारी कर रहा है। जान दे देगा, पर अपनी जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं बनने देगा। यह निर्णय खिरिया बाग समेत मंदुरी के आस पास के किसानों का है।

आंदोलनकारी किसान-मजदूर कहते हैं, गृहमंत्री का बयान झूठा नहीं है तो उन्हें शासन प्रशासन से फोटो वीडियो मंगाकर दिखाना चाहिए कि आजमगढ़ में कहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है। गृहमंत्री बताएं कि जब मुख्यमंत्री योगी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और जिला प्रशासन कह रहा है कि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना पर रोक दी गई तो फिर कहां और कैसे बन रहा है इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

किसान नेताओं ने कहा कि आजमगढ़ को आतंक के नाम पर बदनाम करने वाले अब विकास के नाम पर विनाश का आतंक फैला कर किसानों मजदूरों को बरबाद करने पर तुले हैंं कहीं एयरपोर्ट तो कहीं एक्सप्रेस वे के नाम पर खेती-किसानी, गा।वों को उजाड़ा जा रहा है। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे के बयानों ने यह साफ कर दिया है कि जिला प्रशासन और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ झूठ बोल रहे हैं कि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर विस्तारीकरण परियोजना स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाले से सांसद निरहुआ ने कहा था कि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट विस्तारीकरण योजना को रोक दिया गया है। ऐसे में योगी सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

खिरिया बाग के किसानों मजदूरों ने सांसद दिनेश लाल निरहुआ के बयान कि आजमगढ़ में कमल खिला तो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है, को झूठ कहते हुए कहा कि भाजपा सांसद के ज़बान की कोई कीमत नहीं है। ‘बुलडोजर बाबा चाप रहे, माफिया हाफ रहे’ कहने वाले निरहुआ बताएं कि योगी बाबा का बुलडोजर निरहुआ पर कब चलेगा। आजमगढ़ आकर अमित शाह महर्षि दत्तात्रेय, चंद्रमा ऋषि, महर्षि दुर्वासा समेत साहित्यकारों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रहे हैं और इन्हीं की पार्टी के सांसद निरहुआ ने बोला था कि आजमगढ़ के लोग मनबढ़ हैं, इनको ऊपर पंहुचा दो, घुटना तोड़ दो, जेल में डाल दो। ऐसे धमकी देने वाले सांसद पर योगी सरकार के रामराज में कब बुलडोजर चलेगा।

दूसरी तरफ किसानों के खाते में सीधे धन पंहुचाना है तो कमल का बटन दबाना है, का नारा लगाने वाले निरहुआ ने ही बोला था कि एयरपोर्ट का विरोध कर रहे किसान सरकारी जमीन पर कब्जा कर के बैठे हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। किसानों मजदूरों को सब याद है, निरहुआ के बयानों की वजह से किसानों को सदमा लगा। जो सरकार किसानों मजदूरों के बाप दादाओं के जमीन छीन रही हो, वह मिट्टी में मिल जाएगीं

Next Story

विविध