किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर देशभर में मनाया जा रहा है ब्लैक डे, काले झंडे लगाकर किया गया आह्वान
ब्लैक डे मनाकर विरोध प्रदर्शन करते किसान ।
जनज्वार ब्यूरो। आज किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसान संपूर्ण देश भर में काला दिवस मना रहे हैं। आज के दिन किसानों ने देशवासियों से किसानों के समर्थन में अपने घरों, ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों पर काले झंडे लगाने का आह्वान किया है। किसानों के आह्वान पर देशभर में लोक काला दिवस मना रहे हैं।
किसान एकता मोर्चा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह से ही देश के अनेक हिस्सों में लोगों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाना और मोदी सरकार के पुतले जलाना शुरू कर दिए हैं।
आज गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत (भारतीय किसान यूनियन) के नेता ने ANI से बातचीत में कहा- हम काला दिवस मना रहे हैं, 6 महीने यहां पर हो गए लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। इसलिए हम काले झंडे हाथ में लिए हुए हैं। यह सब शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं बाहर से कोई किसान यहाँ नहीं आएंगे।
पंजाब के अमृतसर के छब्बा गाँव में किसानों ने अपने घरों में काले झंडे लगाकर व हाथों में झंडों को लेकर ब्लैक डे का आह्वान किया है।