गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन : रातोंरात पलट गई बाजी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #राकेश_टिकैत_हीरो_है
राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर वोट घोटाले का आरोप लगाया।
जनज्वार, गाजीपुर। किसानों के समाप्त होते प्रदर्शन को राकेश टिकैत के आंसुओं ने नई ऊर्जा देने का काम किया है। कल 28 जनवरी की देर रात गिरफ्तारी देने और फिर अड़े रहने के बाद टिकैत की आंखों से आंसुओं का छलकना भाजपा की पूरी की पूरी गड़ित बदल गया। अनुमान लगाया जा रहा था कि आज रात धरना समाप्त हो जाएगा, पर रातोंरात धरने की पूरी सूरत ही बदल गई।
We are fighters, We will not give up..
— Ashvanee Yadav (@AshvaneeYadav5) January 29, 2021
We will not stumble & we will not fall
It might take longer to reach our Win..
Until then,,,
We will stand tall and keep on going !!#FarmerTikaitVsModiDakait#मोदी_कायर_है #राकेश_टिकैत_हीरो_है pic.twitter.com/3R1xhSOzz1
कल 28 जनवरी तक गाजीपुर बॉर्डर में बचे मुट्ठीभर किसानों ने अपना-अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था। मायूसी भरे माहौल में कुछ सौ एक किसान बचे हुए थे। जो मीडिया कल तक धरनास्थल तक पहुंच भी नहीं रहा था, वह सभी सरकार के भोंपू बनने की अगुवाई में गाजीपुर बॉर्डर पहुंच चुके थे। खुद टिकैत ने कहा कि वह सरेंडर कर देंगे, लेकिन कुछ ही देर में बाजी इस कदर पलटी की सुबह होते होते आंदोलन एक नया रूप ले गया।
#राकेश_टिकैत_हीरो_है
— Dr. Lucky meena (@Lucky_meena93) January 29, 2021
#मोदी_कायर_है
#FarmerTikaitVsModiDakait
Yes or No ... We will stand unite again pic.twitter.com/wDP9e9Gdb8
देश का शायद ही ऐसा कोई चैनल हो जो कल गाजीपुर बॉर्डर में मौजूद न दिख रहा हो। सबको यही लग रहा था कि रात 12 बजते ही ये धरना समाप्त करवा दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया था कि कहीं भी धरना प्रदर्शन न हो, यदि हो तो उसे खत्म कराया जाए। मीडिया के बीच कौतूहल था कि धरना कैसे खत्म होगा। सभी की नजरें टिकैत पर जमीं थीं, लेकिन इसी बीच कैमरों के आगे टिकैत फफककर रो पड़े।
Thank You Fight For Right team
— Prashant Nayak 🇮🇳 (@PN4India) January 29, 2021
I also Demand #राकेश_टिकैत_हीरो_है#मोदी_कायर_है
Retweet If You Agree . #किसान_एकता_जिंदाबाद pic.twitter.com/I28jabjPap
भावुकता भरे टिकैत के आंसुओं ने ऐसा किसानों को ऐसी मजबूती दी कि भाजपा समर्थक और गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले पुलिस को धीरे-धीरे पीछे खिसकने पर मजबूर होना पड़ा। रात होते-होते भीड़ का जमावड़ा टिकैत के समर्थन में लगना शुरू हो गया। टिकैत जिंदाबाद और भारतीय किसान यूनियन के जयकारे लगने लगे। उत्तराखंड से आये एक सिख का कहना था कि उसने अपनी जिंदगी में पहली बार टिकैत की आंखों में आंसू देखे हैं, अब यही आंसू तेजाब बन जाएंगे।
Godi Media+IT Cell+Govt combo tried their best to suppress farmer protests with dirty tactics.
— ☆ मैं भी राकेश टिकैत ☆ (@Prajapati0511) January 29, 2021
But it has backfired badly. More and more farmers are joining in to support the protest now. Rajasthan, Haryana, UP.. massive support pouring in.#राकेश_टिकैत_हीरो_है pic.twitter.com/V19gETEqrN