Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

कटनी में 6 जुलाई को देशभर के रेलवे कर्मचारियों का होगा जुटान, सरकार की नीतियों के खिलाफ उठायेंगे आवाज

Janjwar Desk
5 July 2025 12:08 PM IST
कटनी में 6 जुलाई को देशभर के रेलवे कर्मचारियों का होगा जुटान, सरकार की नीतियों के खिलाफ उठायेंगे आवाज
x

file photo

महाधिवेशन में भारतीय रेल के कर्मचारियों के अधिकारों पर हो रहे हमले, रेलवे में समाप्त किये जा रहे पदों, हो रहे निजीकरण और पुरानी पेंशन की बहाली की लड़ाई के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी...

प्रयागराज। भारतीय रेलवे में तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित, पुरानी पेन्शन की लड़ाई लड़ने वाले रेलवे की एकमात्र संगठन इण्डियन रेलवे इम्प्लॉईज़ फेडरेशन का चौथा महाधिवेशन कटनी मध्य प्रदेश में 06 जुलाई को होगा।

यह जानकारी साझा करते हुए इण्डियन रेलवे इम्प्लॉईज़ फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज पाण्डेय ने बताया कि महाधिवेशन में भारतीय रेलवे के सभी ज़ोन से कर्मचारी भागीदारी करेंगे और रेलवे के सभी कैटेरीगल एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सभी ज़ोन के अध्यक्ष-महामंत्री मौजूद रहेंगे।

महाधिवेशन में भारतीय रेल के कर्मचारियों के अधिकारों पर हो रहे हमले, रेलवे में समाप्त किये जा रहे पदों, हो रहे निजीकरण और पुरानी पेंशन की बहाली की लड़ाई के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी। महाधिवेशन में कई नए ज़ोन एवं प्रोडक्शन यूनिट की यूनियन फेडरेशन से सम्बद्ध होगी। फेडरेशन के महामंत्री एवं नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के जोनल महामंत्री मनोज पाण्डेय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झाँसी और आगरा मण्डल के सैकड़ों रेल कर्मचारियों की शिरकत करेंगे।

Next Story

विविध