इलाज मांगती मालधन की जनता को नशा बेच भाजपा सरकार कर रही बर्बाद, महिलाओं ने खोला मोर्चा

रामनगर। महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फीजिशियन डॉक्टर प्रशांत कौशिक, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना कौशिक का पिथौरागढ़ ट्रांसफर किए जाने तथा मालधन गोपाल नगर में शराब की दुकान पुनः खोले जाने को मालधन की जनता के साथ विश्वासघात बताया है।
मालधन पंचायत घर में आयोजित बैठक में महिलाओं ने कहा कि लंबे जन संघर्षों के बाद मालधन क्षेत्र की जनता को सरकारी अस्पताल में फीजिशियन, प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा कुछ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल हुईं थीं तथा मालधन में खोली गई शराब की दुकान भी बंद कर दी गई थी। जनता कच्ची व अवैध शराब पर पूर्ण रोक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन निश्चेतक बाल रोग विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट तथा 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रही है, परंतु भाजपा सरकार जनता को नशा बेचकर घर-परिवार बर्बाद कर रही है।
बैठक में महिलाओं ने कहा कि जनता के लंबे आंदोलन के बाद मालधन अस्पताल में कुछ स्वास्थ्य सेवाएं आंशिक रूप से जनता को मिलनी शुरू हुई है, परंतु सरकार द्वारा डॉक्टरों का ट्रांसफर कर मालधन अस्पताल की हालत बद से बद्तर बना दी गई है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने मालधन क्षेत्र की जनता को इलाज के अभाव में मरने के लिए छोड़ दिया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल डा प्रशांत व अर्चना कौशिक का ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से रोके जाने अथवा उनके स्थान पर दूसरे चिकित्सकों की नियुक्ति करने, मानकों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने, 14 मई को आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुसार गोपाल नगर की शराब की दुकान बंद करने तथा मालधन क्षेत्र में कच्ची शराब पर पूर्ण रोक लगाने की मांग को लेकर रामनगर विधायक दीवान सिंह से मुलाक़ात करेगा।
उनके द्वारा 30 जून तक उक्त मांगों का समाधान प्रस्तुत नहीं करने पर नशा नहीं इलाज दो अभियान आगे बढ़ाया जाएगा, जिसके तहत भाजपा के विधायक व मंत्रियों का घेराव, जुलूस प्रदर्शन व मालधन बंद का कार्यक्रम लिया जाएगा।
कार्यक्रम में भगवती, ममता, रंजनी, पुष्पा कोहली, सरस्वती जोशी, कमला, लक्ष्मी, पुष्पा, ममता, उमा, कविता, पार्वती, आनन्दी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।