सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र से डॉक्टरों के स्थानांतरण के बाद बदतर हुई अस्पताल की हालत, महिलाओं ने फिर उठायी आवाज !

रामनगर। उत्तराखण्ड के रामनगर में महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर 18 अगस्त को मालधन बन्द को सफल बनाने के लिए जगह जगह जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत मालधन चौड़ नम्बर 2 में महिलाओं द्वारा बैठक आयोजित कर जनता से नशा नहीं इलाज दो अभियान में शामिल होने की अपील भी की है।
बैठक में भगवती ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में फीजिशियन प्रशांत कौशिक व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कौशिक का पिथौरागढ़ ट्रांसफर करने के बाद अस्पताल की हालत बद से बद्तर हो गई है जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलनी बंद हो गई हैं।
विनीता ने कहा मानकों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में सर्जन,बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजी जांचें, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी व प्रसव की सुविधाएं भी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हैं। सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जगह नशा परोस रही है।
रेखा ने मालधन क्षेत्र की जनता से 18 अगस्त को मालधन बाजार व शिक्षण संस्थान व बैंक बंद रखने की अपील की। बैठक में भगवती, ममता आर्य, सरस्वती जोशी, गीता, पुष्पा आर्य, विनिता टम्टा, रेखा वर्मा, भगवती समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।










