Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

टिकैत को अब BJP को वोट देने का हो रहा अफसोस, बोले मोदी-योगी को वोट देने के हम भी दोषी

Janjwar Desk
3 Sep 2021 12:24 PM GMT
टिकैत को अब BJP को वोट देने का हो रहा अफसोस, बोले मोदी-योगी को वोट देने के हम भी दोषी
x

(किसान नेता ने कहा मोदी-योगी को वोट देना हमारी सबसे बड़ी भूल)

किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को हमने भी वोट दिया था। ये गुनाह मुझसे भी हुआ है। मोदी - योगी दोनों को वोट देकर बड़ी गलती मुझसे भी हो गयी...

जनज्वार। अपनी तमाम मांगों को लेकर लगभग 81 गांवों के किसान शुक्रवार को भी नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे। यहां पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को हरौला गांव के पास घेर लिया तथा करीब सवा सौ किसानों व नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।

इधर भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि, 'इस बीजेपी को वोट देने का गुनाह हमसे भी हुआ है। मोदी-योगी को वोट देकर हमने भारी भूल कर दी।'

पुलिस विभाग के एर अधिकारी ने बताया कि, 'जनपद में कोविड-19 के चलते धारा 144 लागू है। भारतीय किसान परिषद के बैनर तले शुक्रवार को भी सैकड़ों किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिए आए। पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि धरने में महिलाएं व पुरुष भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व बुधवार तथा बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने सैकड़ों किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था।'

मोदी-योगी को वोट देना बड़ी भूल-नरेश टिकैत

किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को हमने भी वोट दिया था। ये गुनाह मुझसे भी हुआ है। मोदी - योगी दोनों को वोट देकर बड़ी गलती मुझसे भी हो गयी।

किसानों ने दिया धरना

पंजाब के मोगा में बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल के एक कार्यक्रम में किसानों ने कथित तौर पर जबरन दाखिल होने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का प्रयोग करना पड़ा। कार्यक्रम को पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल संबोधित कर रहे थे। जिसके बाद किसानों की तरफ से इस घटना के विरोध में धरना दिया गया।

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किए गए, 25 सितंबर को 'भारत बंद' के आह्वान का वामपंथी दलों ने समर्थन करने की घोषणा की है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक संयुक्त बयान में लोगों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की गई है।

Next Story

विविध