UP News: उप्र किसान कांग्रेस ने जनपद झांसी के ग्राम पुरवा में विशाल किसान पंचायत का किया आयोजन, पंचायत में किसानों ने रखी अपनी पीड़ा
UP News: उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम पुरवा में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं पर चिंतन मंथन हुआ पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी किसानों ने बड़े दुखी मन से अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा धशान नदी के किनारे स्थित पुरवा गांव के सैकड़ों किसानों की भूमि धरी जमीन दशान नदी के किनारे होने से हर वर्ष अधिक जलभराव होने के कारण भूमधरी जमीन में बोई फसलें हर वर्ष डूब जाती हैं।
किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है कई बार शासन प्रशासन जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज तक हम लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ इस वर्ष किसानों ने बताया खरीफ की फसल सूखा बेमौसम बारिश के चलते नष्ट हो गई है।
रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है पंचायत में किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा साहब इस कमरतोड़ महंगाई में महंगा डीजल खाद बीज लेकर खेतों में खरीफ की फसल बोई थी जिसमें तिली उर्दू मूंगफली मूंग थी कुदरत ने साथ नहीं दिया फसल बर्बाद हो गई खेती किसानी के अलावा दूसरा कोई व्यापार ना होने से हालात खराब हो चले हैं घर का खर्च चलाना बच्चों की पढ़ाई लिखाई अब बाधित हो रही है इस संकट की घड़ी में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने एक सुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है खेतों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर किसानों को हमको मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए साथ में बुंदेलखंड क्षेत्र को सूखा घोषित कर सरकारी वसूली रोकी जाए और किसानों का कर्ज माफ किया जाए किसान हनुमत सिंह सोलंकी ने बताया हम सभी किसानों की खरीफ की फसल नष्ट हो गई है सरकार तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दे और सूखा घोषित करें।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा बुंदेलखंड लगातार कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं एवं सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान है बर्बाद है उपज अच्छी ना होने से किसान कर्जदार है कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है सरकार को तत्काल बुंदेलखंड को सूखा घोषित कर किसानों की बर्बाद फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए सरकारी वसूली बंद की जाए किसानों का कर्ज माफ किया जाए।
पिछला मुआवजा बीमा क्लेम तत्काल दिया जाए मौके पर हनुमंत सिंह सोलंकी जागेश्वर पटेरिया सुरेंद्र सिंह मन्नूलाल कल्लू राम चरण हबीब खान कालका प्रसाद बृज लाल संत राम महेश बालकिशन गोकुल डरेले रामसहाय दुर्जन रामकुमार प्रमोद राजेश अस्सु चेने पुष्पेंद्र हीरालाल अरुण कुमार मुन्नालाल अजय सतीश तेजराम कालीचरण बरार कालका बरार मुकुंदी लाल शिवम छोटेलाल बाबा हल्कू अखिलेश पुष्पेंद्र उर्फ़ भालू चंदू लाल भगवानदास अंतराम गोटीराम पूरन बुनकर महेश कुमार राम चरण किशोरी लाल यादव प्यारे लाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया मुकेश कुशवाहा चेनु कुशवाहा शिवनारायण परिहार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।