Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

पूछड़ी में जमीन का सीमांकन करने JCB के साथ पहुंची पुलिस टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा जान दे देंगे-घर नहीं टूटने देंगे

Janjwar Desk
28 Aug 2024 6:28 PM IST
पूछड़ी में जमीन का सीमांकन करने JCB के साथ पहुंची पुलिस टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा जान दे देंगे-घर नहीं टूटने देंगे
x
पूछड़ी में नगरपालिका को वन विभाग द्वारा हस्तांतरित वन भूमि का सीमांकन करने पहुंचे वन व पुलिस प्रशासन का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया तथा जेसीबी के समक्ष धरने पर बैठ गये...

Ramnagar news : उत्तराखण्ड के रामनगर स्थित वन ग्राम पूछड़ी में नगरपालिका को वन विभाग द्वारा हस्तांतरित वन भूमि का सीमांकन करने पहुंचे वन व पुलिस प्रशासन का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया तथा जेसीबी के समक्ष धरने पर बैठ गये। तराई पश्चिमी वनाधिकारी पीसी आर्य द्वारा किसी का भी घर नहीं तोड़ने का आश्वासन देने के बाद ही जनता का आक्रोश शांत हुआ।

संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बुलडोजर राज के खिलाफ 29 अगस्त को वन ग्राम पूछड़ी के रामलीला मैदान में आहूत महापंचायत को सफल बनाने के लिए वन ग्राम पूछड़ी कालू सिद्ध में रैली निकाल कर जनता से पंचायत में भागीदारी का आह्वान किया। इस दौरान एकता चौक पूछड़ी में सभा भी आयोजित की गयी।

सभा में ग्रामीणों ने कहा कि हम अभाव में जैसे तैसे अपना जीवन बसर कर रहे हैं। भाजपा सरकार यदि हमारे घर तोड़ देगी तो हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे। अतः हम अपनी जान दे देंगे, परंतु अपने घर नहीं टूटने देंगे।

29 तारीख की महापंचायत में शामिल होने की भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेश प्रवक्ता अवतार सिंह, अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा, भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष बलजिंदर सिंह मान, भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरूण जोशी, इंटर्राक यूनियन के अध्यक्ष दिलजीत सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा के जगतार सिंह बाजवा, वन गूजर नेता मौ आमिर, इसहाक हुसैन, संयुक्त श्रमिक मोर्चा ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, क्रालोस के अध्यक्ष पीपी आर्य समेत दर्जनों नेताओं ने स्वीकृति प्रदान की है।

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में सीमा तिवारी, सरस्वती जोशी,अंजुम, फरजाना, शाहिस्ता, जुबेर, किसान शर्मा, एस लाल, प्रभात ध्यानी, रोहित रुहेला, फूल कुमार, परवीन सैनी, मुनीष कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Next Story

विविध