Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

मालधन में आदेश को ठेंगा दिखाकर दोबारा खोली गयीं शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं का हल्लाबोल

Janjwar Desk
13 Jun 2025 5:13 PM IST
मालधन में आदेश को ठेंगा दिखाकर दोबारा खोली गयीं शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं का हल्लाबोल
x

Ramnagar news : रामनगर में महिलाओं ने शराब के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। आज 13 जून को आबकारी आयुक्त द्वारा 14 मई 2025 को उत्तराखंड में नवसृजित मदिरा दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किए जाने के आदेश का अनुपालन करते हुए मालधन गोपाल नगर में फिर से खोली गई शराब की दुकान को तत्काल बंद करने, मालधन क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार व कच्ची शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने व मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाए तथा डम्प पड़ी एक्सरे मशीन को शुरु किये जाने और अल्ट्रासाउंड व 24 घंटे इमरजेंसी इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रामनगर उपजिलाधिकारी का घेराव कर उन्हें मांग पत्र सौंपा।

महिला एकता मंच ने आबकारी आयुक्त और उपजिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर उक्त मांगों का समाधान प्रस्तुत न किए जाने पर नशा नहीं इलाज दो अभियान आंदोलन आगे बढ़ाने की चेतावनी दी।

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड की जनता के विरोध एवं जन संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड आबकारी आयुक्त द्वारा विगत दिनांक 14 मई को उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को नव सृजित मदिरा की दुकानों को पूर्ण रुप से बंद करने हेतु आदेश जारी किया गया था, जिसके क्रम में हाथी डगर, रामनगर जिला नैनीताल के लिए आबंटित दुकान जो कि गोपाल नगर मालधन में खोली गयी थी, भी बंद कर दी गयी थी। पिछले 12 जून को शराब ठेकेदार द्वारा उक्त दुकान अचानक खोल दी गयी है, जिसके कारण क्षेत्र का माहौल पुनः खराब होने लगा है तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा अवैघ व कच्ची शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही न किए जाने कारण क्षेत्र में अवैध व कच्ची शराब का कारोबार लगातार जारी है।

मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर आपके द्वारा सीएमओ नैनीताल के साथ बैठक आयोजित की गयी थी, परंतु उस बैठक में सीएमओ महोदय की अनुपस्थिति के कारण मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं हो पाया है।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 3 जुलाई को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई है जिसमें प्रशासन द्वारा आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुपालन के लिए मजबूती के साथ पैरवी की जाएगी तथा अन्य मांगों के समाधान हेतु भी प्रयास किया जाएगा।

इस घेराव कार्यक्रम में भगवती आर्य, पुष्पा आर्य, देवी आर्य, कौशल्या चुनियाल, सरस्वती जोशी, रजनी, रेखा शाह आदि महिलाएं शामिल रहीं।

Next Story

विविध