Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

1984 Anti-Sikh Riots : सिख विरोधी दंगों के मामले में यूपी SIT ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Janjwar Desk
16 Jun 2022 3:44 PM IST
1984 Anti-Sikh Riots : सिख विरोधी दंगों के मामले में यूपी SIT ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जल्द पकड़े जाएंगे बाकी बचे आरोपी
x

1984 Anti-Sikh Riots : सिख विरोधी दंगों के मामले में यूपी SIT ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जल्द पकड़े जाएंगे बाकी बचे आरोपी

1984 Anti-Sikh Riots : साल 2018 में अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। इस दंगे में कानपुर में 127 लोगों की जान चली गई थी। साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले की एसआईटी जांच की गई। दंगों के बाद इस मामले में उस वक्त फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी...

1984 Anti-Sikh Riots : कानपुर में साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों (1984 Anti-Sikh Riots) की जांच के लिए बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसआईटी ने जांच के बाद 4 आरोपियों को घाटमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। कुल 29 में से 14 मुकदमों में साक्ष्य मिले थे जिनमें 147 लोगों की गवाहियां हुई थीं। साल 2019 यानी 3 साल पहले बनी एसआईटी ने अबतक 94 आरोपितों की पहचान की थी। जिनमें कुल 74 आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी है।

आरोपितों में 74 जिंदा, 22 की हो चुकी है मौत

साल 2018 में अखिल भारतीय दंगा पीड़ित (1984 Anti-Sikh Riots) राहत कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। इस दंगे में कानपुर में 127 लोगों की जान चली गई थी। साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले की एसआईटी जांच की गई। दंगों के बाद इस मामले में उस वक्त फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। जिसमें साल 2019 में 29 मुकदमों में कोर्ट के आदेश के बाद जांच की गई जिसकी विवेचना 3 साल चली। इसमें कुल 96 लोग आरोपी बनाए गए, जिनमें से 74 आरोपी जिंदा हैं जबकि 22 की मौत हो चुकी हैं।

20 लोगों के बयान दर्ज कराए गए

एसआईटी डीआईजी बालेंदु भूषण की माने तो विवेचना की कार्रवाई पूरी हो गई है जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़कर क्लोजर रिपोर्ट (1984 Anti-Sikh Riots) शासन को दी जाएगी। जो गवाही अभी तक हुई है उसमें 174 साक्षी हैं जो चश्मदीद के रूप में शामिल किए गए थे। 20 लोगों का कलम बंद बयान कराया गया था जिसमें पर्याप्त सबूत मिले है। इन आरोपियों के खिलाफ ज्यादातर ओरल एविडेंस है क्योंकि मामला पुराना होने की वजह से कोई फैक्ट एविडेंस नहीं मिल पाए हैं। फॉरेंसिक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था और हर बिंदु पर कार्यवाही की गई। जिसमें असली साक्षी ओरल एविडेंस और चश्मदीद गवाह है। शासन की मंशा थी कि 38 साल से जो लोग बचे हुए हैं उन को सामने लाया जाए और सजा दिलाई जाए।

मामले में 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

मुख्य शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह ओबरॉय का कहना है कि अखिल भारतीय दंगा राहत (1984 Anti-Sikh Riots) कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई थी। साल 2019 में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सिक्का जारी करते हुए पीएम ने न्याय दिलाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच को एसआईटी से आगे बढ़ाया। 4 लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है इस बात का दुख है कि कई माएं चली गई जिनको इंसाफ की उम्मीद थी। जब सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई थी उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया था। जिसमें पांच मुख्य अधिकारी थे और बाकी कई एसआई भी थे।

सुरजीत सिंह काफी खुश हैं और कहते हैं कि 37 साल बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि दोषियों (1984 Anti-Sikh Riots) को गिरफ्तार किया जा रहा है. 29 केस किए गए थे जिसमें 14 की विवेचना पूरी हो गई है। 74 आरोपित जीवित हैं. जिसके बाद 3 दिन पहले भी कुछ गवाइयां हुई है। इस हफ्ते के अंदर उम्मीद है कि सभी 74 आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इंसाफ मांगते मांगते लंबा इंतजार हो गया था, पहले सोचते थे कि कानून से न्याय नहीं मिलेगा लेकिन अब देर ही सही न्याय मिल रहा है।

Next Story

विविध