चीन के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 32 जवान भी लापता : रिपोर्ट
जनज्वार ब्यूरो। लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। वहीं इस बीच खबर है कि भारतीय सेना के 34 जवान भी लापता हैं। 'द टेलीग्राफ' ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारतीय सेना के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि 32 भारतीय सैनिक भी लापता हैं (माना जा रहा है कि या तो वे मारे गए हैं या हिरासत लिए गए हैं)। हालांकि सरकार द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं पत्रकार आरती टिकू सिंह ने ट्वीट कर भारतीय सैनिकों के लापता होने की घटना जिक्र अपने ट्वीट में किया है। आरती टिकू सिंह ने लिखा, 'सूत्रों के अनुसार कुछ भारतीय सैनिक और अधिकारी लापता है। उन्हे शायद गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान बंदी बना लिया गया है। वहीं चीन कि पीपल लिबरेशन आर्मी हताहतों की संख्या बढ़ाने के लिए उन्हे पहाड़ी से फेंकने कि धमकी दे रही है।'
BREAKING @ians_india: Some Indian Army officers & soldiers are MISSING; they were probably held captive by Chinese Army during the violent face-off at LAC in Galwan Valley of Ladakh, according to sources. PLA is threatening to throw them off a hill to inflict massive casualties.
— Aarti Tikoo Singh (@AartiTikoo) June 16, 2020
चीन समर्थक ग्लोबल टाइम्स की एक सीनियर रिपोर्टर ने ट्वीट कर बताया था कि चीन के पांच सैनिक मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं लेकिन ये अभी भी अपुष्ट खबर है। उनके एडिटर इन चीफ हू जिंजिन ने ट्वीट किया कि 'मुझे जो पता है, उसके आधार पर चीनी पक्ष के भी गलवान घाटी के शारीरिक संघर्ष में हताहत हुए हैं। मैं भारतीय पक्ष को बताना चाहता हूं, कमजोर होने के नाते अभिमानी और चीन के संयम को गलत मत समझो। चीन भारत के साथ कोई टकराव नहीं करना चाहता है, लेकिन हम इससे डरते नहीं हैं।'
चीन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने एक अन्तर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि "भारत के सैनिकों ने सोमवार को दो बार सीमा रेखा पार की और चीनी सैनिकों को उकसाया और उन पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में सीमा बलों के बीच गंभीर शारीरिक टकराव हुआ।
ग्लोबल टाइम्स ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, 'भारतीय सैनिकों ने सोमवार को दो बार सीमा पर अवैध रूप से सीमा पार करने और चीनी सैनिकों पर भड़काऊ हमलों को अंजाम देकर दोनों पक्षों की आम सहमति का गंभीर उल्लंघन किया।'
भारतीय सेना का बयान
इससे पहले भारतीय सेना ने इस टकराव के बारे में एक बयान प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि दोनों तरफ से हताहत हुए। भारतीय सेना के बयान में कहा गया है कि गलवान घाटी में डे-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान कल रात (सोमवार) को एक हिंसक झड़प हुई जिसमें दोनों पक्षों के लोग हताहत हो गए। भारतीय पक्ष को एक अधिकारी और दो सैनिकों के जानमाल का नुकसान हुआ है।