Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

ABG Group Bank Fraud Case: CBI ने ABG शिपयार्ड चीफ आरके अग्रवाल को किया गिरफ्तार, 23 हजार करोड़ के बड़े बैंक फ्रॉड का मामला

Janjwar Desk
21 Sept 2022 8:33 PM IST
ABG Group Bank Fraud Case: CBI ने ABG शिपयार्ड चीफ आरके अग्रवाल को  किया गिरफ्तार, 23 हजार करोड़ के बड़े बैंक फ्रॉड का मामला
x

ABG Group Bank Fraud Case: CBI ने ABG शिपयार्ड चीफ आरके अग्रवाल को किया गिरफ्तार, 23 हजार करोड़ के बड़े बैंक फ्रॉड का मामला

ABG Group Bank Fraud Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को एबीजी शिपयार्ड कंपनी (ABG Shipyard Limited) के फाउंडर चेयरमैन ऋषि कमलेश अग्रवाल (Rishi Kamlesh Agarwal) को बैंक फ्रॉड मामले (Bank Fraud Case) में गिरफ्तार कर लिया है। आरके अग्रवाल समेत 8 लोगों पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था।

ABG Group Bank Fraud Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को एबीजी शिपयार्ड कंपनी (ABG Shipyard Limited) के फाउंडर चेयरमैन ऋषि कमलेश अग्रवाल (Rishi Kamlesh Agarwal) को बैंक फ्रॉड मामले (Bank Fraud Case) में गिरफ्तार कर लिया है। आरके अग्रवाल समेत 8 लोगों पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई इस बैंक घोटाले को सबसे बड़ा घोटाला बता रही है। जांच एजेंसी ने एबीजी शिपयार्ड कंपनी के चेयरमैन आर के अग्रवाल को 22,800 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईपीसी की धारा के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आधिकारिक पद के दुरुपयोग करने के आरोप में आरके अग्रवाल और अन्य पर आरोप लगाया था। अग्रवाल के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि कंपनी को आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लोन की सुविधा मिली हुई थी। इसमें भारतीय स्टेट बैंक का 2,468.51 करोड़ रुपये का एक्सपोजर था। ये कंपनी शिप बनाने और उसकी मरम्मत करने का काम करती है। साल 2012 और 2017 के बीच आरोपी ने एक-दूसरे के साथ मिलीभगत की और अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया।

Next Story

विविध