ABG Group Bank Fraud Case: CBI ने ABG शिपयार्ड चीफ आरके अग्रवाल को किया गिरफ्तार, 23 हजार करोड़ के बड़े बैंक फ्रॉड का मामला

ABG Group Bank Fraud Case: CBI ने ABG शिपयार्ड चीफ आरके अग्रवाल को किया गिरफ्तार, 23 हजार करोड़ के बड़े बैंक फ्रॉड का मामला
ABG Group Bank Fraud Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को एबीजी शिपयार्ड कंपनी (ABG Shipyard Limited) के फाउंडर चेयरमैन ऋषि कमलेश अग्रवाल (Rishi Kamlesh Agarwal) को बैंक फ्रॉड मामले (Bank Fraud Case) में गिरफ्तार कर लिया है। आरके अग्रवाल समेत 8 लोगों पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई इस बैंक घोटाले को सबसे बड़ा घोटाला बता रही है। जांच एजेंसी ने एबीजी शिपयार्ड कंपनी के चेयरमैन आर के अग्रवाल को 22,800 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है।
CBI arrests Rishi Kamlesh Agrawal, Chairman and Managing Director of Surat-based ABG Shipyard on charges of duping a consortium of 28 banks of Rs 22,842 crores of bank fraud: CBI Sources
— ANI (@ANI) September 21, 2022
(File photo) pic.twitter.com/1iJ839L3zb
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईपीसी की धारा के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आधिकारिक पद के दुरुपयोग करने के आरोप में आरके अग्रवाल और अन्य पर आरोप लगाया था। अग्रवाल के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि कंपनी को आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लोन की सुविधा मिली हुई थी। इसमें भारतीय स्टेट बैंक का 2,468.51 करोड़ रुपये का एक्सपोजर था। ये कंपनी शिप बनाने और उसकी मरम्मत करने का काम करती है। साल 2012 और 2017 के बीच आरोपी ने एक-दूसरे के साथ मिलीभगत की और अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया।











