Accenture Sacks Employees: एक्सेंचर की भारतीय यूनिट से बर्खास्त हुए हजारों मुन्नाभाई, नकली दस्तावेज लगाकर हासिल की थी नौकरी
Accenture Sacks Employees: "आता-जाता कुछ नहीं और अनुभव बताओ भरपूर" की पॉलिसी पर काम करने वाले हजारों मुन्नाभाई एमबीबीएस जब सॉफ्टवेयर क्षेत्र की एक दिग्गज कंपनी एक्सेंचर (Accenture) की नजर में चढ़े तो कम्पनी ने एक झटके में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। तीन तिकड़म के सहारे नौकरी हथियाने वाले इन मुन्ना भाईयों ने न केवल फर्जी दस्तावेज बनाए थे बल्कि कई ऐसी नामचीन कंपनियों के अनुभव प्रमाण पत्र भी बना डाले थे, जिनके दफ्तर में इनके जीवन में कभी कदम भी नहीं पड़े थे।
एक्सेंचर की भारतीय यूनिट ने अपने इन हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने का फैसला कंपनी में नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल किए गए फर्जी डाॅक्युमेंट्स और एक्सपीरियंस लेटर का पता लगने के बाद लिया है। कम्पनी की चलाई गई बर्खास्तगी की इस चाबुक की चपेट में कितने लोग आए हैं, इसकी फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट से अंदाजा यह है कि इनकी संख्या हजारों में है।
इन कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की जानकारी खुद मीडिया से साझा की है। कंपनी की ओर से प्रतिष्ठित अंग्रेजी समाचार पत्र द हिंदू को बताया कि भारत में एक्सेंचर से नौकरी पाने के लिए फर्जी कंपनियों के दस्तावेजों और एक्पीरियंस लेटर का उपयोग किया गया। जिन लोगों ने यह कारनामा दिखाया था, उनको अब सीधे रिजाइन देने के लिए बोल दिया गया है। इसके साथ ही ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली कि कुछ रोजगार एजेंसियां और व्यक्ति एक्सेंचर में नौकरी के बदले लोगों से पैसे मांग रहे हैं। कंपनी ने कहा कि हमने किसी भी एजेंसी कंपनी या व्यक्ति को नौकरी के नाम पर पैसा मांगने के लिए अथॉराइज्ड नहीं किया गया है। कंपनी ने नौकरी चाहने वालों को '[email protected]' पर संपर्क करने के लिए कहा है। कंपनी ने कहा अगर कोई कंपनी के नाम पर किसी भी तरह से पैसे की मांग करता है तो सच्चाई जानने के लिए [email protected] पर कंपनी से संपर्क किया जा सकता है।