Badrinath Accident : बद्रीनाथ जा रहे मुंबई के लोगों की कार खाई में गिरी, 4 दोस्तों की हुई मौत
Kanpur Accident : फरार हुआ 26 मौतों का जिम्मेदार ड्राइवर, बेटी और मां के अंतिम संस्कार तक में नहीं पहुंचा
Badrinath Accident : मुंबई से बद्रीनाथ जा रहे पांच दोस्तों की कार ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास खाई में गिरने से कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के घायल एक यात्री को इलाज के लिए अस्पताल एम्स में दाखिल कराया गया है। हादसा आज शुक्रवार 9 सितंबर को हुआ है, जिसमें स्थानीय चालक भी चोटिल हुआ है।
हादसे की जद में आई कार के चालक कविंद्र सिंह (37 ) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी उसाड़ा, उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग के अनुसार वह हरिद्वार से शुक्रवार को शिवाजी बुधकर (53 वर्ष) पुत्र श्री शिवाजी बाबा जी बुधकर निवासी दहिसर मुंबई, महाराष्ट्र, पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी (37 वर्ष) पुत्र श्री दत्तात्रेय खिलकुटी निवासी पछुबंदर कोलीवाडा रोड वेस्ट वसई थाणे महाराष्ट्र, जितेश प्रकाश लोखंडे (43 वर्ष) पुत्र श्री प्रकाश लोखंडे निवासी LBSH मार्ग मनोर टाकवाहल ठाणे महाराष्ट्र, धर्मराज पुत्र श्री नारायण निवासी पचुबंदर वसई पालघर महाराष्ट्र तथा रविन्द्र चव्हाण (56 वर्ष) पुत्र महादेव चव्हाण निवासी C 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, (M Corp) ग्रेटर मुंबई को लेकर बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी में श्री राम तपस्थली आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने जाकर खाई से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे के घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चालक की स्थिति खतरे से बाहर है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकी रेती रितेश शाह ने बताया कि कार में सवार सभी लोग बदरीनाथ धाम जा रहे थे। ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में शिवाजी बुधकर (53 वर्ष) पुत्र श्री शिवाजी बाबा जी बुधकर, पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी (37 वर्ष) पुत्र श्री दत्तात्रेय खिलकुटी, जितेश प्रकाश लोखंडे (43 वर्ष) पुत्र श्री प्रकाश लोखंडे, धर्मराज पुत्र श्री नारायण की मौत हो गई। जबकि रविन्द्र चव्हाण (56 वर्ष) पुत्र महादेव चव्हाण को इलाज के लिए ऋषिकेश के एम्स में दाखिल कराया गया है।